×

Bhagwat Geeta Quotes: चिंता मत करो क्योंकि जिसने तुम्हें इस संसार में भेजा है उसे तुम्हारी ज्यादा चिंता है

Bhagwat Geeta Quotes: हिन्दू धर्म में भगवत गीता विशेष महत्त्व है इसमें जो ज्ञान का संग्रह है वो हर मनुष्य के लिए उपयोगी एक नज़र डालते हैं भगवत गीता कोट्स पर।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 July 2024 5:00 AM IST (Updated on: 5 July 2024 5:00 AM IST)
Bhagwat Geeta Quotes
X

Bhagwat Geeta Quotes (Image Credit-Social Media)

Bhagwat Geeta Quotes: महाभारत युद्ध की शुरुआत से पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया वह श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित है। जिसका अर्थ और मर्म किसी मनुष्य ने समझ लिया तो उसने भवसागर को पार कर लिया। आपको बता दें, गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं वहीँ आज से लगभग 5168 वर्ष पूर्व पहले भगवान् श्री कृष्ण ने ये ज्ञान दिया जो आज भी मनुष्य के लिए उतना ही अमूल्य है जितना उस समय था। आइये एक नज़र डालते हैं भगवत गीता कोट्स पर।

भगवत गीता कोट्स (Bhagwat Geeta Quotes)

  • मुश्किले केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से मे आती है, क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से आजमाने के ताकत रखते है ।
  • जो इंसान दूसरों का मदत कर्ता है, वो इंसान सही मायने मे महान है
  • कोई भी व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यादी वह व्यक्ति विश्वास के साथ पूरी चिंतन करे ।
  • जिस प्रकार मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्यागकर नये वस्त्र धारण करते है उसी प्रकार आत्मा पुराने तथा व्यर्थ के शरीर को त्यागकर नवीन भौतिक शरीर को धारण कर्ता है ।
  • जिससे किसी को कष्ट नहीं पहुँचता तथा जो अन्य किसी के द्वारा विचलित नहीं होता, जो सुख-दुख में भय तथा चिन्ता में समभाव रहता है, वह मुझे अत्यन्त प्रिय है।
  • क्रोध से मनुष्य की मति मारी जाती है यानी मूढ़ हो जाती है जिससे स्मृति भ्रमित हो जाती है। स्मृति-भ्रम हो जाने से मनुष्य की बुद्धि नष्ट हो जाती है और बुद्धि का नाश हो जाने पर मनुष्य खुद का अपना ही नाश कर बैठता है।
  • जो मनुष्य सुख और दुख में विचलित नहीं होता है, दोनों में समभाव रखता है वह मनुष्य निश्चित रूप से मुक्ति के योग्य हैं।
  • निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े क्योंकि, लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
  • जो सरलता से मिलता रहे उसका महत्व नही रह जाता, अक्सर खो देने के बाद समय, व्यक्ति और संबंध के मूल्य का आभास होता है।
  • चिंता मत करो क्योंकि जिसने तुम्हें इस संसार में भेजा है उसे तुम्हारी ज्यादा चिंता है।
  • किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है, कि अपना काम करें भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।
  • उस दिन हमारी सारी परेशानियाँ ख़त्म हो जायेगी, जिस दिन हमें यकीन हो जाएगा की हमारा सारा काम ईश्वर की मर्जी से होता है।
  • बुरे वक़्त में तो हर कोई भगवान को याद करता है, पर दुनिया में बहुत ही कम लोग हैं जो अपने अच्छे वक़्त में भी भगवान को याद करते है।
  • संघर्ष करते हुए कभी मत घबराना,क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ देती है।
  • प्रेम का कोई रूप नही होता,जब कोई एहसास खुद से ज्यादा अच्छा लगे तो वो प्रेम है।
  • सच्चा स्नेह करने वाला केवल आपको बुरा बोल सकता है,कभी आपका बुरा नहीं कर सकता क्योंकि उसकी नाराजगी में आपकी फिकर और दिल में आपके प्रति सच्चा स्नेह होता है।
  • परेशानी आए तो ईमानदार रहें धन आ जाए तो सरल रहें, अधिकार मिलने पैर नम्र रहें और कोध आने पर शांत रहें यही जीवन का प्रबंधन कहलाता है।
  • यहां सभी के जीवन में मुसीबतें जरूर है, लेकिन जो मुसीबतों से लड़कर आगे बढ़े,वहीं आज की महाभारत का अर्जुन है।
  • अगर भगवान तुमसे ज्यादा इंतजार करवा रहे है,तो तैयार रहना वो उससे कहीं ज्यादा देने वाले है,जितना तुमने मांगा है।


Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story