×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bhai Dooj 2023 Wishes: भाई दूज पर भेजिए अपने भाई या बहन को शुभकामना सन्देश, खुलकर मनाइये ये त्योहार

Bhai Dooj 2023 Wishes: भाई दूज के ख़ास अवसर पर भाई और बहन एक दूसरे को शुभकामना सन्देश भेजिए और ख़ुशी और उत्साह से मनाइये ये प्यारा त्योहार।

Shweta Srivastava
Published on: 14 Nov 2023 7:15 AM IST (Updated on: 14 Nov 2023 7:18 AM IST)
Bhai Dooj 2023 Wishes
X

Bhai Dooj 2023 Wishes (Image Credit-Social Media)

Bhai Dooj 2023 Wishes: भाई दूज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। पांच दिवसीय उत्सव के पांचवें दिन मनाया जाने वाला ये दिन भाई-बहनों के बीच शाश्वत बंधन की याद दिलाता है। बहनें आरती करती हैं और विचारशील उपहारों के बदले में अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं। वो भाई के जीवन की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करतीं हैं और भाई उन्हें सभी बुराइयों से बचाने की कसम खाते हैं। इस साल भाई दूज या भाऊ-बीज 15 नवंबर, बुधवार को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने भाई या बहन को शुभकामना सन्देश भेजना चाहते हैं तो यहाँ हम आपके लिए भाई दूज सन्देश लेकर आये हैं।

भाई दूज शुभकामना सन्देश


1. भाई दूज का त्यौहार है,भैया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ….!!

Happy BhaI Dooj


2. भाई दूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी, हर वह चीज

हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरी। happy bhai dooj sister


3. भाई दूज का है यह त्योहार,

लाई बहन खूब सारा प्यार,

सदा सलामत रहे भाई मेरा,

सुख-दुख में दे मेरा साथ,

तुम बहन को भूलो कभी न,

पर्व में बुलाना हमेशा,

मेरा आशीष सदा संग तेरे है,

दुआ का हाथ सदा सिर तेरे।

हैप्पी भाई दूज।


4. भैया दूज का त्यौहार है,

भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,

जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,

आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.

हेप्पी भाईदूज


5. हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवन

जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!

Happy भाईदूज.


6. मेरे भइया तुम्हारी हो लम्बी उमर,

कर रही हूँ प्रभू से यही कामना।

लग जाये किसी की न तुमको नजर,

दूज के इस तिलक में यही भावना।।

भाई दूज की शुभकामनायें !


7. भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभकामनायें !


8. दिल की यह कामना हैं कि आपकी जिन्दगी खुशियों से भरा हो,

आपके कदम चूमे चाँद-सितारे, हमारा बंधन स्नेह से भरा हो.

हैप्पी भाई दूज


9. भाईदूज का त्यौहार

यक़ीनन है ख़ास

यूँ ही बनी रहे हमेशा

हमारे इस रिश्ते की मिठास

भाईदूज की शुभकामनाएं


10. भाई दूज के अवसर पर भाई,

सारे जहां की खुशियां तुझको दे दूँ !!

तोहफे में बस इतना देना,

जीवन की कठिनाइयों में साथ मेरा निभा देना !!

जग करे जब मुझको रूसवा,

मेरा मान-सम्मान बनाए रखना !!

हेप्पी भाईदूज



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story