×

Pawan Singh First Wife: कौन थीं पवन सिंह की पहली पत्नी, बीवी के अलावा ये था रिश्ता

Pawan Singh First Wife: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पहली पत्नी ने शादी के कुछ महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था। सिंगर पत्नी का यूं जाना जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति मानते हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 22 Sept 2024 4:50 PM IST
Pawan Singh First Wife: कौन थीं पवन सिंह की पहली पत्नी, बीवी के अलावा ये था रिश्ता
X

Pawan Singh First Wife (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Pawan Singh First Wife: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी पहली शादी और पत्नी के सुसाइड के किस्से हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं। साल 2014 में पवन सिंह ने पहली शादी (Pawan Singh First Marriage) रचाई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही पत्नी ने सुसाइड करके जान दे दी। कई लोग पत्नी की आत्महत्या का दोषी सिंगर को ठहराते हैं। चलिए जानते हैं कौन थीं पवन सिंह की पहली पत्नी और उनके सुसाइड के पीछे क्या वजह थी।

कौन थीं पवन सिंह की पहली पत्नी (Pawan Singh First Wife Neelam Singh)

भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने साल 2014 में नीलम सिंह से पहली शादी (Pawan Singh And Neelam Singh Marriage) रचाई थी। तब वह 21 साल की थीं और बीए कर रही थीं। नीलम पवन के बड़े भाई की साली थीं, यानी उनकी भाभी की बहन। सिंगर की मां ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 'भैया के साली ओढ़निया वाली' फिल्म को पवन ने बड़े भाई की साली पर ही बनाया था।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सिंगर से शादी के बाद कुछ महीनों बाद ही नीलम ने 8 मार्च 2015 को मुंबई में सुसाइड (Pawan Singh Wife Suicide) कर लिया था। बताया जाता है कि पवन काम के सिलसिले में बिजी होने के चक्कर में नीलम को वक्त नहीं दे पाते थे, जिसके चलते वह काफी स्ट्रेस में आ गई थीं। इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

पत्नी की मौत का जिम्मेदार पवन सिंह को ठहराया जाता है। इस मुद्दे पर पवन सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि मेरे पर इल्जाम लगना था, तो लग गया। जिसको नहीं भी बोलना होता है वो सुना देता है। पवन सिंह ने इस इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी को देवी बताते हुए कहा था कि मेरी पहली वाइफ देवी थी, जिसे खोने का गम उम्रभर रहेगा। बता दें पवन सिंह नीलम की हर पुण्यतिथि को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं।

ज्योति सिंह से की दूसरी शादी (Pawan Singh Second Wife)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नीलम की मौत के बाद पवन सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ जुड़ने लगा। लेकिन पवन ने अक्षरा संग रिश्ते में रहते हुए ज्योति सिंह से शादी कर ली थी। जब अक्षरा को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनसे अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिये।

पहली पत्नी की मौत के तीन साल बाद पवन सिंह ने अपनी नई जिंदगी शुरू की ही थी कि शादी के कुछ सालों बाद ज्योति सिंह संग रिश्ते में खटास आने लगी। बीते साल खबरें आईं कि ज्योति और पवन तलाक ले रहे हैं। उनकी दूसरी पत्नी ने पवन सिंह और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अपने इंटरव्यू में उन्होंने यहां तक कह दिया था कि एक्टर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाते थे। हालांकि अब ऐसी खबरें हैं कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच सुलह हो गई है।

Shreya

Shreya

Next Story