×

Vicky Jain Lifestyle: बिग बॉस के कंटेस्टेंट और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन इतने करोड़ों के हैं मालिक, जीते हैं आलीशान ज़िन्दगी

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और असल ज़िन्दगी के पति पत्नी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे एक आलीशान ज़िन्दगी जीते हैं आइये जानते हैं दोनों की लाइफस्टाइल और सम्पति के बारे में।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Dec 2023 9:15 AM IST (Updated on: 30 Dec 2023 9:15 AM IST)
Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle
X

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle: बिग बॉस 17 काफी समय से टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। साथ ही इस शो के कंटेस्टेंट्स की भी खूब चर्चा हो रही है। वहीँ इस शो के फैंस भी अपने पसंदीदा प्रतियोगियों की सराहना कर रहे हैं। इस सीज़न के कई मजबूत दावेदार भी हैं वहीँ इस बार दो कपल्स में एंट्री ली जिसमे दो नाम जो अक्सर सामने आते हैं वो हैं अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन। आज हम आपको विक्की जैन की सम्पति के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं विक्की और कितने बंगले हैं उनके।

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की लाइफस्टाइल

बिग बॉस 17 काफी पॉपुलर शो है और सभी अपने अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी करते नज़र आ रहे हैं। इन्हीं कंटस्टेंट्स में शामिल हैं पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे और विक्की जैन। फिलहाल दोनों का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसे लेकर दोनों को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। वीडियो में दोनों का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन दोनों का ये इंटिमेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। लेकिन आज हम आपको विक्की जैन की लाइफस्टाइल से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रतियोगी हैं और उनकी फीस प्रति सप्ताह 10-12 लाख रुपये से अधिक है। जहां हम अंकिता लोखंडे के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, वहीं उनके पति के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं। आज हम उनके जीवन, करियर और बाकी सभी चीजों के बारे में बात करेंगे।

विक्की जैन के परिवार के बारे में

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)


रायपुर, छत्तीसगढ़ में जन्मे विक्की जैन के पिता विनोद कुमार जैन और माता रंजना जैन का अपना व्यवसाय है। उनके दो भाई-बहन हैं, एक बहन का नाम वर्षा जैन और एक भाई का नाम विशाल जैन है।

विक्की जैन की शिक्षा

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)


अर्थशास्त्र में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, विक्की जैन ने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जेबीआईएमएस) से एमबीए किया।

विक्की जैन का करियर

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)


एमबीए पूरा करने के बाद, विक्की जैन अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए और वो महावीर इंस्पायर ग्रुप के प्रबंध निदेशक हैं। कंपनी बिलासपुर में कोयला व्यापार, वॉशरी, लॉजिस्टिक्स, पावर प्लांट, रियल एस्टेट और हीरे का कारोबार करती है।

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)

इतना ही नहीं, विक्की जैन रायपुर में त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और बिलासपुर में बिड़ला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल के सचिव भी हैं। विक्की जैन को स्पोर्ट्स का काफी शौक है और वो बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) टीम, मुंबई टाइगर्स के सह-मालिक भी हैं।

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)


विक्की जैन को बॉलीवुड में प्रसिद्धि अंकिता लोखंडे से उनकी शादी के बाद मिली थी। सबसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों और कई फिल्मों में काम कर चुकीं अंकिता लोखंडे को अपने जीवन में उथल-पुथल भरे दौर के बाद विक्की जैन ने संभाला। इस जोड़े ने 2020 में सगाई की और दिसंबर 2021 में शादी कर ली।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की कुल संपत्ति

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)


कथित तौर पर, विक्की जैन की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये है। और, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है।

अंकिता लोखंडे का प्रारंभिक जीवन

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)


अंकिता लोखंडे एक मराठी परिवार से हैं। उनका असली नाम तनुजा लोखंडे है। उनके पिता शशिकांत लोखंडे और माता वंदना फडनीस लोखंडे एक शिक्षक के रूप में काम करते थे। उनके दो भाई सूरज और अरुण और एक बहन है जिसका नाम ज्योति है। अंकिता अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए 2005 में मुंबई गईं थीं।

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)

उन्हें अपने पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत के साथ धारावाहिक पवित्र रिश्ता में अर्चना की भूमिका से प्रसिद्धि और सफलता मिली। उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 4 में भी पार्टिसिपेट किया था। इसके बाद फरवरी 2022 में, उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ स्मार्ट जोड़ी में भाग लिया। इसके अलावा अंकिता ने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और बाघी 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया।

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का आलीशान घर

Bigg Boss Contestant Vicky Jain Lifestyle (Image Credit-Social Media)


अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मुंबई में एक भव्य 8 बीएचके की हवेली में रहते हैं। करोड़ों रुपये की ये संपत्ति बेहद खूबसूरत है। जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था। इसके साथ ही विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को मालदीव में 50 करोड़ रुपये का विशाल विला भी गिफ्ट किया था। बिलासपुर में उनका पुश्तैनी बंगला भी है। जिसकी कीमत लगभग 70 करोड़ है। वहीँ दोनों का एक घर दुबई में भी है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story