×

Manisha Rani Looks: किसी डीवा से कम नहीं मनीषा रानी, ये 4 लुक बना देंगे दीवाना

Manisha Rani Photos: मनीषा रानी एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह अक्सर अपना बोल्ड और स्टनिंग फोटोशूट शेयर करती रहती हैं। आइए देखते हैं उनके टॉप लुक।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 5 Aug 2024 12:17 PM IST
Manisha Rani Looks: किसी डीवा से कम नहीं मनीषा रानी, ये 4 लुक बना देंगे दीवाना
X

Manisha Rani (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Manisha Rani Top 4 Looks: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। शो से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। इंटरनेट पर मनीषा की तस्वीरें (Manisha Rani Photos) अक्सर वायरल होती रहती हैं। बिग बॉस के बाद से उनके फैशन सेंस में भी काफी ज्यादा बदलाव आया है और वह पहले से भी स्टाइलिश हो चुकी हैं। आइए देखते हैं मनीषा रानी के टॉप 4 लुक, जो किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी हैं।

1- बोल्ड बॉसी लुक


सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी (Manisha Rani) अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले यह फोटोशूट कराया था, जिसमें उनका बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। ब्लैक ब्रालेट टॉप के साथ ब्लैक पैंट सूट को उन्होंने बेहद अच्छे ढंग से कैरी किया था। न्यूड मेकअप और खुले बालों से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया था।

2- कॉर्सेट जंपसूट


मनीषा रानी का ब्लैक फ्लोरल कॉर्सेट जंपसूट में ये लुक काफी ज्यादा पसंद किया गया था। यह लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुआ था। इस आउटफिट में वह बेहद हॉट और स्टनिंग नजर आईं। डार्क लिप्स, स्मोकी आईज, वेवी हेयर्स से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया था।

3- बैकलेस ब्लैक ड्रेस


अपने एक फोटोशूट में मनीषा रानी गॉर्जियस ब्लैक बैकलेस गाउन कैरी किए नजर आई थीं। बॉडी-फिटिंग गाउन में उन्होंने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया था। उनके आउटफिट की बैकलेस डिटेलिंग उनके ग्लैमर को बढ़ाने का काम कर रहा था। ड्यूई मेकअप, स्मोकी आईज, ग्लोसी लिप्स से उन्होंने मेकअप को कंप्लीट किया था। इसके साथ उन्होंने मिनिमल ईयररिंग्स कैरी की थी।

4- को-ऑर्ड सेट


बेज कलर के इस आउटफिट में भी मनीषा ने सबके होश उड़ा दिए थे। स्लिट स्कर्ट और ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ उन्होंने जैकेट कैरी किया था। ब्लैक हील्स, गोल्डन एसेसरीज, स्लीक हैयरडू उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। वहीं, मेकअप उन्होंने न्यूड ग्लैम चुना था। मनीषा रानी के इस लुक पर फैंस दिल हार बैठे थे।

Shreya

Shreya

Next Story