×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bipasha Basu Daughter: आलिया नहीं, बिपाशा की बेटी है ज्यादा स्टाइलिश, यहां है प्रूफ

Bipasha Basu Daughter Devi: बिपाशा अक्सर ही अपनी बेटी की क्यूट-क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 5 May 2024 3:00 PM IST (Updated on: 5 May 2024 3:50 PM IST)
Bipasha Basu Daughter Devi
X

Bipasha Basu Daughter Devi (Photo- Social Media)

Bipasha Basu Daughter Devi: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी मदरहूड जर्नी को पूरी तरह एंजॉय कर रहीं हैं, वह जिस तरह से अपनी बेटी देवी के साथ हर पल एंजॉय कर रहीं हैं, उसे देख लगता नहीं है कि वह काम पर जल्द वापसी करेंगे। बिपाशा बसु भले ही पर्दे पर वापसी करें या नहीं, लेकिन उनके फैंस को रोजाना उनकी झलक देखने को मिल जाती है। अब तो बिपाशा से ज्यादा उनकी लाडली बेटी देवी ही फैंस के बीच पॉपुलर हो चुकीं हैं, जी हां! अभी से ही देवी के चाहने वालों की संख्या हजारों हो चुकी है। बिपाशा अक्सर ही अपनी बेटी की क्यूट-क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं, खासतौर पर देवी की हेयरस्टाइल लोगों को ज्यादा प्यारी लगती है, आइए आपको देवी के हेयरस्टाइल की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।

बिपाशा की बेटी देवी के हेयरस्टाइल के फैन बन जाएंगे आप (Bipasha Basu Daughter Devi Cute Hairstyles)

बिपाशा बसु की बेटी देवी अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं, जब भी उसकी नई तस्वीरें या वीडियोज सामने आते हैं, मिनटों में पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, देवी की हेयरस्टाइल के सभी दीवाने हो गए हैं। जी हां! छोटे छोटे बालों में बिपाशा अपनी बेटी का जिस तरह हेयर स्टाइल करती हैं, उसे लोग घंटों निहारते हैं। कभी दो पोनी टेल, तो कभी ढेर सारी रंग बिरंगी क्लिप लगाकर, देवी की हर हेयरस्टाइल ही बेहद यूनिक रहती है, यकीनन आपने ऐसा हेयर स्टाइल किसी बच्चे का नहीं देखा होगा। आइए आपको देवी के कुछ शानदार हेयरस्टाइल दिखाते हैं, जिसके आप फैन बन जाएंगे -


देवी की ये प्यारी तस्वीर देखिए, यलो कलर की ड्रेस में बेहद ही प्यारी लग रहीं हैं, वहीं हेयर स्टाइल की बात करें तो कपड़े से मैचिंग करते हुए बालों में रबड़ बैंड लगाया है, जो बहुत ही प्यारा लग रहा है।


देवी का ये हेयर स्टाइल देखिए, इतने छोटे छोटे बालों में ये हेयर स्टाइल कितनी क्यूट लग रहा है, रंग-बिरंगा रबड़ और भी खूबसूरत लुक दे रहा है।


यदि कहें कि बिपाशा बसु की बेटी बेहद स्टाइलिस्ट है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि इतनी छोटी सी उम्र में उसकी हेयर स्टाइल देख तो हर किसी के मन में यही खयाल आता है।


रेड कलर के बैंड से अपने बालों में छोटी-छोटी चोटी फ्लॉन्ट करते हुए, देवी कितनी क्यूट लग रही है।


बिपाशा बसु देवी की जितनी भी तस्वीरें साझा करती हैं, सभी भी देवी अलग-अलग हेयर स्टाइल के साथ ही नजर आती हैं, यदि आप इन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में भी नजर डालेंगे तो ज्यादातर फैंस देवी के हेयर स्टाइल की ही तारीफ करते दिख रहें हैं।







\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story