TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Salman Khan: सिर्फ प्रोडक्शन हाउस या बीइंग ह्यूमन ही नहीं, इन बिजनेस के भी मालिक सलमान खान

Salman Khan Birthday Special: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आज अपना 55 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान के बर्थडे का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। सलमान 1 BHk के फ्लैट में रहते हैं।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 27 Dec 2022 8:36 AM IST
Salman Khan net worth
X

Salman Khan (Image: Social Media)

Salman Khan Lifestyle: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आज अपना 55 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान के बर्थडे का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। सलमान खान (Salman Khan) सिर्फ बड़े परदे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी छाए रहते हैं। यूं तो भाईजान के पास कई गाड़ियां और बंगले हैं लेकिन फिर भी वह 1BHK के फ्लैट में रहते हैं। जिसके पीछे का कारण हैं उनके माता पिता। दरअसल अपने पेरेंट्स के साथ रहने के लिए सलमान 1 BHk के फ्लैट में रहते हैं। भाईजान फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी काफी आगे हैं।

1 BHK फ्लैट में रहते हैं सलमान खान

दरअसल सलमान खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम है SK production House और वह क्लॉथिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन के भी ऑनर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन सबके अलावा सलमान का और भी कई बिजनेस चलता है, जिससे वह करोड़ों रुपए कमाते हैं। बता दें सलमान खान SK प्रोडक्शन हाउस के अलावा बीइंग ह्यूमन ब्रांड और फाउंडेशन के मालिक हैं। बीइंग ह्यूमन ब्रांड के 14 देशों में करीब 160 स्टोर हैं।


वहीं इसका एक फीसदी हिस्सा चैरिटी में भी जाता है। बीइंग ह्यूमन के अलावा उनकी यात्रा डॉट कॉम में भी हिस्सेदारी रही है। कपड़ों के ब्रांड की सफलता को देखते हुए भाईजान स्मार्टफोन के बिजनेस में भी उतर चुके हैं। वहीं Being Smart ट्रेडमार्क के जरिए उन्होंने स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दिया है। इसके अलावा वह अपना नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH लॉन्च कर चुके हैं जो सेनेटाइजर्स से जुड़ा है। इसके अलावा वह जिम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बीइंग स्ट्रॉन्ग भी शुरू कर चुके हैं और मंधाना रिटेल वेंचर्स के भी हिस्सेदार हैं।

सलमान खान का नेटवर्थ (सलमान खान Net Worth)

सलमान खान की नेट वर्थ की बात करें तो करीब 360 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। यानी भारतीय करेंसी में सलमान खान 2304 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं सलमान biggboss शो होस्ट कर अच्छी कमाई करते हैं। साथ ही सलमान ब्रांड प्रमोशन, इन्वेस्टमेंट और सोशल मीडिया से भी काफी मोटी कमाई करते हैं। बता दें अन्य कई ब्रांड के सलमान खान ब्रांड एंबेसडर bhi हैं, जिसके लिए वह 8 से 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो सलमान कि फिल्म टाइगर 3 जल्द रिलीज होगा। जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है।





\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story