Sai Pallavi Kon Hai: भारतीय सेना पर विवादित बयान देकर चर्चा में आईं साई पल्लवी, जानें इनके बारे में

Sai Pallavi Viral Bayan: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। इसे लेकर उन्हें नेटिजन्स बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 29 Oct 2024 6:18 AM GMT
Sai Pallavi Kon Hai: भारतीय सेना पर विवादित बयान देकर चर्चा में आईं साई पल्लवी, जानें इनके बारे में
X

Sai Pallavi (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sai Pallavi Controversy: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपनी नई फिल्म अमरन (Amaran) के रिलीज से पहले मुसीबत में फंस गई हैं। उनका एक पुराना वीडियो (Sai Pallavi Viral Video) वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बॉयकॉट (Boycott Sai Pallavi) करने की मांग उठने लगी है। दरअसल, इस वीडियो में उन्होंने भारतीय सेना पर एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है। लेकिन हमारे लिए वो हैं। यह सब आपके नजरिये को बताता है। मुझे हिंसा समझ नहीं आती है।

केवल इतना ही नहीं वह अपने इस इंटरव्यू में कश्मीरी हिंदू के नरसंहार को जानवरों की तस्करी से तुलना करती भी नजर आईं। जिसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें और उनकी आने वाली फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें माता सीता के रोल में कास्ट करने पर भी नाराजगी जताई है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कौन हैं साई पल्लवी (Sai Pallavi Kon Hai)

अगर आप नहीं जानते कि साई पल्लवी कौन हैं (Who Is Sai Pallavi) तो बता दें कि वह साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ अपनी सादगी और खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनका पूरा नाम साई पल्लवी सेंथमराई कन्नन (Sai Pallavi Senthamarai Kannan) है। एक्ट्रेस होने के अलावा वह एक डांसर और डॉक्टर भी हैं। उन्होंने जॉर्जिया के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है। उनके परिवार में माता-पिता सेंथमराई कन्नन और राधा कन्नन और एक छोटी बहन पूजा कन्नन हैं। पूजा भी पेशे से एक एक्ट्रेस हैं।

साई पल्लवी की फिल्में (Sai Pallavi Movies)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वैसे तो साई पल्लवी ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर ही अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था, लेकिन मलयालम फिल्म प्रेमम (2015) में उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला। उन्हें मेडिकल की पढ़ाई के दौरान इस फिल्म का ऑफर मिला था। यह फिल्म (Premam) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में से एक है। इसके लिए उन्हें Best Female Debut- South के लिए Filmfare Award भी मिला था। इसके बाद 2017 में उन्होंने फिदा के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखा। इस मूवी के लिए भी उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस- तेलुगु का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।

इसके अलावा वह फिल्म Kali, मिडिल क्लास अब्बायी, Maari 2, अथिरान, पावा कढ़ाइगल, लव स्टोरी, श्याम सिंघा रॉय, विराट पर्व, गार्गी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वह अपकमिंग फिल्म अमरन (Sai Pallavi Upcoming Film) को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म रामायण (Sai Pallavi New Film) में माता सीता के किरदार में भी नजर आएंगी।

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं साई पल्लवी (Sai Pallavi Total Net Worth)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वालीं साई पल्लवी करोड़ों की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी एक फिल्म के लिए करीब 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। हालांकि वह फिल्म रामायण के लिए 6 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं। वहीं, मौजूदा समय में उनके पास करीब 29-30 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Shreya

Shreya

Next Story