×

Boys Fashion Spl: दिखना है पार्टी में सबसे ख़ास, ये टिप्स आएंगी काम

shalini
Published on: 29 Jun 2018 3:54 PM IST
Boys Fashion Spl: दिखना है पार्टी में सबसे ख़ास, ये टिप्स आएंगी काम
X

लखनऊ: अक्सर पार्टी में जाने के लिए लड़कियों के पास कपड़ो को लेकर कई सारे ऑप्शंस होते हैं लेकिन बॉयज के पास कपड़ो के ज्यादा डिज़ाइन होते ही नही हैं। ऐसे में वो हमेशा इसी कंफ्यूजन में रहते हैं की ऐसा क्या करे की वो सबसे स्मार्ट और स्टाइलिश दिख सकें। तो लड़को की इस समस्या को देखते हुए आज हम उनके लिए कुछ सुझाव लेकर आये हैं।

Image result for एक ब्रोच

अगर आप पार्टी में सिंपल से ऑउटफिट पहनकर जाते हैं तो एक ब्रोच आपको सबसे अलग लुक दे सकता हैं जिससे आप दुसरों से अलग और स्टाइलिश दिखेंगे।

अगर गर्मी तेज हैं तो आप ट्राउजार्स, टी-शर्ट के साथ सिंपल सा ब्लेजर पहन सकते हैं।

दिशा पाटनी केवल हॉटनेस में नहीं इसमें भी है कमाल, VIDEO से खुला राज

और अगर करना है लड़कियों को इम्प्रेस तो ट्राउजर्स, टी-शर्ट के साथ सिंपल से ब्लेजर पर ये ब्रोच देगा आपको स्मार्ट लुक।

सिंपल शेरवानी भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं लेकिन अगर शेरवानी पर खूबसूरत चेन ब्रोच यूज करे। जो आपकी शेरवानी की चमक को और बढ़ा सकता है।



shalini

shalini

Next Story