×

Dresses For Bridesmaid: ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट हैं अनन्या पांडे के ये लेटेस्ट लुक, देखें तस्वीरें

Ananya Panday Indian Look Photos: अनन्या पांडे के लेटेस्ट एथनिक लुक खूब पसंद किए जा रहे हैं। इन लुक्स से होने वाली ब्राइड्समेड भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 12 July 2024 11:30 AM IST (Updated on: 12 July 2024 11:31 AM IST)
Dresses For Bridesmaid: ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट हैं अनन्या पांडे के ये लेटेस्ट लुक, देखें तस्वीरें
X

Ananya Panday Indian Look (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Ananya Panday Look: अगर आपकी बहन या बेस्टफ्रेंड की जल्द ही शादी होने वाली है और आप उनकी शादी में सबसे खूबसूरत और यंग दिखना चाहती हैं तो अनन्या पांडे (Ananya Panday) के लेटेस्ट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेरेमनी से अनन्या पांडे के कुछ एथनिक लुक (Ananya Panday Ethnic Look) इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसे यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आइए देखते हैं अनन्या के खूबसूरत इंडियन लुक्स (Ananya Panday Indian Looks)।

अनारकली सूट में अनन्या पांडे


अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में अनन्या पांडे ने ट्रेडिशनल लुक से महफिल लूट ली थी। अनन्या ने पीच कलर का सिल्क अनारकली सूट (Anarkali Suit) पहना था और अपने चंदेरी सिल्क दुपट्टे को कंधे पर डाल रखा था। इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। इस एथनिक लुक में अनन्या परफेक्ट ब्राइड्समेड लग रही थीं। उन्होंने अपना मेकअप मिनिमल लेकिन ग्लैम रखा था। हाथों में कंगन, बड़े-बड़े गोल्डन चांदबाली, मांगटीका से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया था। बालों में स्लीक बन के साथ गजरा लगाया था। उनका ओवरऑल लुक काफी परफेक्ट लग रहा था, जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

रॉयल ब्लू लहंगे में अनन्या पांडे


इसके अलावा ब्लू लहंगे में भी अनन्या पांडे की तस्वीरें (Ananya Panday Photos) वायरल हो रही हैं। अनन्या ने एक अन्य प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए ब्लू और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन में लहंगा पहना हुआ था। इस लुक में वह काफी ज्यादा प्यारी लग रही थीं। ब्लू और गोल्डन हेवी स्कर्ट के साथ अनन्या ने वीनेक चोली पहनी थी, जिसमें गोल्डन गोटे की डिटेलिंग थी। अपने लहंगे को रॉयल लुक देने के लिए अनन्या ने दुपट्टे को शॉल की तरह ओढ़ा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन जूलरी कैरी की थी, जो उनके लुक को निखार रही थी। उन्होंने हथफूल भी पहना था, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था। मेकअप को उन्होंने मिनिमल ही रखा और बिंदी लगाकर इंडियन लुक में चार चांद लगाए। इस लुक के लिए अनन्या की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। इंटरनेट पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

Shreya

Shreya

Next Story