×

Budget 2024 Full Details: इधर ध्यान दें आम आदमी, बजट में सरकार ने दिया बड़ा तोहफ़ा

Budget 2024 Full Details: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है, जिसमे आम आदमी के लिए क्या-क्या ख़ास है आइये जान लेते हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 July 2024 10:42 AM IST
Budget 2024
X

Budget 2024  (Image Credit-Social Media)

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया। जिसमे आम लोगों के लिए काफी कुछ ख़ास रहा। दरअसल वित्त मंत्री ने मानक कटौती को बढ़ाकर 75,000 रुपये करने और नई कर व्यवस्था स्लैब में संशोधन करने की भी घोषणा की। वहीँ उन्होंने ये भी बताया कि पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। इसके अलावा कई वस्तुओं के लिए सीमा शुल्क में कटौती करने का भी एलान किया इससे मुद्रास्फीति कम होगी और आम आदमी की पॉकेक्ट पर ज़्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

आम आदमी के लिए बजट 2024 में क्या है ख़ास

  • आज अंतरिम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।
  • वहीँ शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गयी।
  • पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
  • पांच साल में 20 लाख युवाओं को कुशल बनाया जाएगा।
  • उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण हेतु वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
  • सरकार, रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी।
  • बजट में ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया है।
  • नॉर्थ ईस्ट में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 100 शाखाएं स्थापित की जाएंगी।
  • सरकार ने महिलाओं, लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया।
  • सरकार बढ़ी हुई उपलब्धता के साथ कुशल और पारदर्शी किराये के आवास बाजार को स्थापित करेगी
  • वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जीएसटी को और सरल बनाने का प्रयास कर रही है।
  • वित्त मंत्री ने मोबाइल और एक्सेसरीज पर शुल्क में 15% की कटौती की भी घोषणा की है।


Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story