×

Champions Trophy Winner: चैंपियंस बनने वाले भारतीय खिलाड़ी कितने हैं अमीर, यहां जानें सभी खिलाड़ियों की टोटल नेटवर्थ

Indian Players Total Net Worth: रविवार को न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर टीम इंडिया चैम्पियन बन गई है। आइए जानते हैं चैंपियंस बने सभी भारतीय खिलाड़ियों की नेटवर्थ।

Shreya
Published on: 10 March 2025 11:03 AM IST
Champions Trophy Winner: चैंपियंस बनने वाले भारतीय खिलाड़ी कितने हैं अमीर, यहां जानें सभी खिलाड़ियों की टोटल नेटवर्थ
X

Champions Trophy Winner Team (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Champions Trophy Winner Indian Players Net Worth: 9 मार्च 2025 का दिन केवल भारतीयों के दिलों में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में भी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुका है। ये वहीं दिन है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। ये तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने चैंपियंस का खिताब जीता है। रविवार को न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले में टीम ने शानदार बॉलिंग और बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

टीम इंडिया के चैम्पियन बनने का पूरा देश जश्न मना रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस फाइनल मैच का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की नेटवर्थ के बारे में। तो चलिए जानते हैं किस चैम्पियन के पास कितनी संपत्ति है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के कप्तान और फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा की। हिटमैन टीम के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित ने संपत्ति के मामले में भी दोहरा शतक लगाया हुआ है। उनके पास करीब 214 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आता है। वह इंटरनेशनल मैच के अलावा आईपीएल में भी सक्रिय हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी काफी कमाई करते हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

चैम्पियंस टीम के उप कप्तान रहे शुभमन गिल ने भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया। टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन क्रिकेट जगत में कदम रखने के बाद तगड़ी कमाई कर रहे हैं। उनका ब्रांड वैल्यू भी काफी अधिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल के पास आज के समय में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वह क्रिकेट के अलावा सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से काफी कमाई करते हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

क्रिकेट जगत में किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली संपत्ति के मामले में भी किसी राजा की तरह हैं। उनके पास बेशुमार संपत्ति और आलीशान प्रॉपर्टीज हैं। बात करें उनकी टोटल नेटवर्थ की तो नवंबर 2024 में उनकी कुल संपत्ति करीब 1046 करोड़ रुपये थी। वह सालभर में करीब 15 करोड़ रुपये की औसत कमाई करते हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, निवेश और सोशल मीडिया है। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के इस स्टार बल्लेबाज की भी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम को चैम्पियन बनाने में श्रेयस अय्यर ने भी अहम भूमिका निभाई। वह क्रिकेट में 2017 से एक्टिव हैं और इसके जरिए तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं। न केवल बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बल्कि आईपीएल में खेलने के लिए भी टीमें उन्हें मोटा पैसा दे चुकी हैं। इस आईपीएल सीजन वह पंजाब किंग्स की टीम की कप्तानी करेंगे, जिसके लिए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। बात करें उनके टोटल नेटवर्थ की तो वह करीब 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

अक्षर पटेल (Axar Patel)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब बारी आती है टीम इंडिया के लिए 2014 से खेल रहे अक्षर पटेल की। गेंद और बल्ले से अहम योगदान करने वाले अक्षर ने भी क्रिकेट के जरिए तगड़ी कमाई कर ली है। वह आज के समय में 49 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक साल में करीब 9 करोड़ रुपये और हर महीने में 75 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर लेते हैं।

केएल राहुल (KL Rahul)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भारतीय क्रिकेट टीम के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने टीम को अहम मैच में जीत दिलाई है। टीम को चैंपियंस बनाने में भी केएल ने अहम पारी खेली है। वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं। आज के समय में वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल के पास करीब 101 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। उन्होंने केवल आईपीएल से ही 82 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक वर्ल्ड फेमस खिलाड़ी हैं। जिनकी न तो बैटिंग बल्कि बॉलिंग से भी बल्लेबाज खौफ खाते हैं। इस टूर्नामेंट में भी हार्दिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीयों का दिल जीत लिया है। कभी गरीबी में अपना बचपन बिताने वाले हार्दिक आज के समय में आलीशान घर, लग्जरी कारों, घड़ियों जैसी तमाम चीजों के मालिक बन चुके हैं। अगर बात की जाए उनकी संपत्ति की तो इस खिलाड़ी के पास टोटल नेटवर्थ 95 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब बारी आती है चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में विनिंग फोर जड़ने वाले रवींद्र जडेजा की। टीम इंडिया का ये खिलाड़ी भी लग्जरी लाइफस्टाइल का शौकीन है। रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल और ब्रांड एडोर्समेंट्स से काफी ज्यादा कमाई करते हैं। जिसकी बदौलत आज के समय में उनके पास करीब 120 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। इस तरह वह टीम इंडिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में भी शुमार हो जाते हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कई बड़े मौकों पर टीम को जीत दिलाई है। शमी की नेटवर्थ की बात करें तो 34 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक लगभग 55.65 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ खड़ी कर ली है। उन्होंने ये कमाई क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से की है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई सालाना 5 करोड़ फीस के तौर पर देती है।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव करोड़ों भारतीयों के दिलों पर छा गए हैं। कुलदीप बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा विज्ञापन और सोशल मीडिया से भी काफी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 32 करोड़ रुपये आंकी गई है।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में स्टार बनकर उभरे वरुण चक्रवर्ती की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में जिस फेम के वो हकदार थे, वो उन्हें मिल रहा है। बात करें नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये के आस-पास है।

Admin 2

Admin 2

Next Story