×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chanakya Niti: इन लोगों के पास अपने आप आ जाती हैं माँ लक्ष्मी, कभी नहीं होती धन की कमी

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार इन 3 जगहों पर मां लक्ष्मी स्वयं चली जातीं हैं आइये जानते हैं कौन कौन सी हैं वो जगहें।

Shweta Srivastava
Published on: 8 Sept 2023 6:00 AM IST (Updated on: 8 Sept 2023 6:00 AM IST)
Chanakya Niti
X

Chanakya Niti (Image Credit-Social Media)

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की ज्ञान की बातें अगर आप आत्मसात कर लें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने अपनी इन बातों को अपने ग्रंथ 'चाणक्य नीति' में लिपिबद्ध किया है जिसमें लिखीं बातें न सिर्फ उस दौर में तर्क संगत थीं बल्कि आज भी उतनी ही सच हैं। दरअसल आचार्य चाणक्य ने अपनी इस पुस्तक में बताया है कि किन जगहों पर माँ लक्ष्मी स्वतः ही चली जातीं हैं और उनके जीवन में निवास भी करतीं हैं।

आचार्य चाणक्य ने बताया इन लोगों के पास सदैव निवास करतीं हैं माँ लक्ष्मी

लोग माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के प्रयास करते हैं लेकिन अगर आपको पता चले कि माँ लक्ष्मी अपने आप आपके जीवन में आ सकतीं हैं और सदैव वो आपके जीवन में रहने वाली हैं तो इससे अच्छी तो कोई बात हो ही नहीं सकती। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि लक्ष्मी माँ कुछ लोगों के जीवन में सदैव वास करतीं हैं। जहाँ हर कोई आज धन और वैभव के पीछे भाग रहा है तो ऐसे में माँ लक्ष्मी अगर किसी के जीवन में आतीं हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। वहीँ चाणक्य नीति के अनुसार इन 3 जगहों पर मां लक्ष्मी स्वयं चली जातीं हैं आइये जानते हैं कौन कौन सी हैं वो जगहें।

1 . धन के प्रति सम्मान

चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य को अपने जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए और कड़ी मेहनत करके अपनी आवश्यकताओं के लिए धन का संचय करना चाहिए। अगर व्यक्ति धन का उचित तरह से संचय करता है और व्यवस्थित तरीके से उसे व्यय करता है तो जल्द ही धन और समृद्धि स्वयं उसके पास आने लगती है।

2 . पति-पत्नी जिनके बीच प्यार होता है

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिन पति पत्नी के बीच आये दिन कलह और लड़ाई झगडे होते हैं जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है वहां लक्ष्मी माँ का निवास नहीं होता है। ऐसे में आपको अपने घर का वातावरण शांत और खुशनुमा बनाये रखने की ज़रूरत है। जब घर के सदस्यों खासकर पति पत्नी के बीच आपस में सहमति और सौहार्द रहता है तो घर में भी सकारात्मकता बनी रहती है। साथ ही सुख शांति रहती है और ऐसे घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है।

3. जहाँ ज्ञानियों का आदर सत्कार होता है

चाणक्य नीति के अनुसार अगर आपके आस पास मूर्ख और चापलूस व्यक्ति हैं तो आपको अपने पतन के लिए किसी और की ज़रूरत नहीं है। ऐसा व्यक्ति अकेले ही आपके पतन का कारण बनने के लिए काफी है। क्योकि वो कभी आपको कभी सही सलाह नहीं देते हैं साथ ही आपकी सम्पति और सुख का भी नाश कर देते हैं। वहीँ ऐसी जगहों पर माँ लक्ष्मी जाना पसंद नहीं करतीं और अप्रसन्न हो जातीं हैं। साथ ही रुष्ट होकर चली भी जाती हैं। इसलिए अगर आप माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को अपने जीवन से दूर कर दीजिये। जिससे आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी आये और धन वैभव भी आपको प्राप्त हो।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story