TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chocolate Face Pack: बड़े काम का चॉकलेट फेस पैक, चेहरे को दाग-धब्बे, झुर्रियों से दिलाएगा राहत

Chocolate Face Pack Benefits: चॉकलेट आपके मूड को बेहतर बनाने के साथ ही आपके फेस को भी बेहतर बनाने का काम करेगा। आइए जानें कैसे बनाएं इस फेस पैक को।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 July 2024 10:57 AM IST
Chocolate Face Pack: बड़े काम का चॉकलेट फेस पैक, चेहरे को दाग-धब्बे, झुर्रियों से दिलाएगा राहत
X

Chocolate Face Pack (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Chocolate Face Pack: चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता। दुनियाभर में आपको चॉकलेट लवर (Chocolate Lover) मिल जाएंगे। वैसे, मीठी और स्वादिष्ट लगने वाली चॉकलेट हेल्थ (Chocolate Health Benefits) के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। खासकर, डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate)। इसे खाने से हार्ट प्रॉब्लम्स, तनाव और कई तरह की बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है। यह आपके मूड को बेहतर बनाने के साथ ही आपके फेस को भी बेहतर बनाने का काम करेगा। चॉकलेट त्वचा के लिए काफी गुणकारी होती है। आज हम आपको चॉकलेट के कुछ फेस पैक बताने जा रहे हैं, जिससे आप टैनिंग, मुहांसे, दाग-धब्बे समेत कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं और इससे चेहरे पर निखार भी बढ़ता है।

डार्क चॉकलेट के स्किन बेनिफिट्स (Dark Chocolate Skin Benefits)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- झुर्रियों को कम करने में मददगार साबित होती है।

2- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को सन डैमेज से बचाते हैं।

3- त्वचा को सॉफ्ट, स्मूद, ग्लोइंग और टाइट बनाने में सहायक होती है।

4- डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके स्किन को क्लीन करती है।

5- स्किन पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद करती है।

बेस्ट डार्क चॉकलेट फेस पैक (3 Best Dark Chocolate Face Packs)

1- चॉकलेट और शहद (Dark Chocolate And Honey)

अगर आप सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो शहद और चॉकलेट का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। यह स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे बनाने के लिए कोको पाउडर में दो-तीन चम्मच शहद और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। जब गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो चेहरे पर लगाकर 15- 20 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें।

2- चॉकलेट और केला (Dark Chocolate And Banana)

इस फेस पैक के भी कई सारे फायदे होते हैं। यह स्किन को पोषण देने के साथ ही कई तरीके से फायदा पहुंचाता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच कोको पाउडर में पके केले को मैश करके मिलाएं। फिर इसमें पिघला हुआ डार्क चॉकलेट डाल दें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आंधे घंटे के बाद इसे गीले तौलिए से पोंछकर अच्छी तरह धो लें। इस लगाने से बेहद ग्लोइंग चेहरा मिलेगा।

3- चॉकलेट और दही (Dark Chocolate And Curd)

यह फेस मास्क डेड स्किन और टैनिंग हटाने में काफी असरदार है। इसे बनाने के लिए चॉकलेट में एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद इसे सादे पानी से धो लें।

नोट- बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार इन फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।



\
Shreya

Shreya

Next Story