×

Colour Your Hair Naturally: बालों में हेयर डाई न लगाकर आज़मायें ये नुस्खे, डैमेज किये बिना बालों की सफेदी होगी दूर

Colour Your Hair Naturally:अगर आपके बाल भी बाजार में बिकने वाले हेयर कलर की वजह से डैमेज हो रहे हैं तो इन होम रेमेडीज को आज़माएं।

Shweta Srivastava
Published on: 12 Jan 2024 2:42 PM IST
Colour Your Hair Naturally
X

Colour Your Hair Naturally (Image Credit-Social Media)

Colour Your Hair Naturally: हम सब ये अच्छे से जानते हैं कि अपने बालों को हेयर कलर करना कितना दिक्कत भरा काम है वहीँ बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स आपके बालों के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। लेकिन अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से कलर करते हैं तो ये आपके बालों को बिना नुक्सान पहुंचाए एक खूबसूरत रंग देगा। आइये जानते हैं कैसे आप इन्हे घर पर नैचुरली कलर कर सकते हैं।

घर पर करें नैचुरली कलर

अगर आप अपने बालों को रंगने के वैकल्पिक तरीकों की तलाश में हैं तो आप इन प्राकृतिक हेयर डाई को आज़मा सकते हैं।

1. गाजर का रस

अगर आप अपने बालों को लाल-नारंगी रंग देना चाहते हैं तो गाजर का रस आज़माएँ। आपके बालों के रंग के आधार पर, रंग कुछ हफ्तों तक बना रह सकता है।

गाजर के रस से अपने बालों को रंगने के लिए:

  • गाजर के रस को नारियल या जैतून के तेल के साथ मिलाएं।
  • मिश्रण को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं।
  • अपने बालों को प्लास्टिक में लपेटें और मिश्रण को कम से कम एक घंटे तक लगा रहने दें।
  • सेब के सिरके से आप इसे घुल सकते हैं। अगर रंग पर्याप्त गाढ़ा न हो तो आप इसे अगले दिन दोहरा भी सकते हैं।

2. चुकंदर का रस

अगर आप अपने बालों के लिए थोड़े गाढ़े रंग चाहते हैं तो गाजर के रस के बजाय चुकंदर के रस को भी आप चुन सकते हैं। चुकंदर के रस को प्राकृतिक हेयर डाई के रूप में उपयोग करने की विधि भी गाजर के रस की तरह ही है।

  • चुकंदर के रस को नारियल या जैतून के तेल के साथ मिलाएं।
  • मिश्रण को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर अपने बालों को लपेट लें।
  • धोने से पहले मिश्रण को कम से कम एक घंटे के लिए लगा रहने दें।

3. मेंहदी

मेंहदी एक प्राकृतिक पौधे-आधारित डाई है जिसका उपयोग पारंपरिक रूप से सीधे त्वचा पर अस्थायी टैटू बनाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग आपके बालों को लाल करने के लिए भी किया जा सकता है। मेंहदी पाउडर के रूप में भी आती है और संभवतः सबसे लंबे समय तक चलने वाला, सबसे जीवंत प्राकृतिक हेयर डाई विकल्प है। इसका रंग आपके बालों में लगभग चार से छह सप्ताह तक रह सकता है।

अपने बालों को रंगने के लिए मेहंदी का उपयोग करें:

लगभग 1/2 कप मेहंदी को 1/4 कप पानी के साथ मिलाएं।

  • मिश्रण को तब तक हिलाएं जब तक कि यह पूरी तरह से मिल न हो जाए और मसले हुए आलू की तरह गाढ़ा न हो जाए, अगर आवश्यक हो तो और पानी मिलाएं।
  • मिश्रण को प्लास्टिक रैप से ढकें और लगभग 12 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। (आपको 12 घंटों के बाद और पानी मिलाने की आवश्यकता हो सकती है ताकि इसे आपके बालों पर लगाया जा सके।)
  • अपने बालों को बिना कंडीशनिंग के धोएं।
  • हेडबैंड पहनें और अपनी हेयरलाइन पर नारियल तेल जैसा कोई तेल लगाएं। ऐसा इसलिए है ताकि मेहंदी आपकी त्वचा पर दाग न लगाए।
  • पेस्ट मिश्रण को अपने कंघी किए हुए, गीले बालों के छोटे-छोटे हिस्सों पर तब तक लगाएं जब तक कि आपके सारे बाल कवर न हो जाएं।
  • अपने बालों को प्लास्टिक में लपेटें और धोने से पहले रंग को कम से कम दो घंटे तक लगा रहने दें।

4 . कॉफ़ी

एक कप पिसी हुई कॉफी आपके शरीर में कैफीन बढ़ाने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकती है। ये आपके बालों को एक या दो शेड गहरा रंगने में भी मदद कर सकती है, और कुछ सफ़ेद बालों को छुपा भी सकती है।

कॉफ़ी से अपने बालों को रंगने के लिए:

  • लगभग 1/2 कप कॉफी को 2 बड़े चम्मच के साथ मिलाएं। कॉफ़ी ग्राउंड और 1 कप लीव-इन हेयर कंडीशनर भी साथ में मिलाएं।
  • इस मिश्रण को साफ, गीले बालों पर लगाएं।
  • मिश्रण को कम से कम एक घंटे के लिए लगा रहने दें और जब आपका काम पूरा हो जाए तो इसे धो लें।
  • अगर ज़रूरत हो तो इसे आप दोहरा भी सकते हैं।
  • आपको बता दें कि कॉफ़ी आपके बालों में कोई बड़ा बदलाव नहीं लाएगी, और ये लंबे समय तक नहीं टिकेगी। लेकिन अगर आपको इंस्टेंट और किफायती प्रोत्साहन की आवश्यकता है, तो आप इसे आज़मा सकते हैं।
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story