×

Confession Day 2024: कॉन्फेशन डे पर कबूल करें अपने दिल की बात, ऐसे कर सकते हैं इज़हार

Confession Day 2024:एंटी वैलेंटाइन वीक चल रहा है और आज है कॉन्फेशन डे इस दिल आप अपने दिल की बात को किसी भी अपने तक पहुंचा सकते हैं और इसमें हम आपकी मदद करेंगे।

Shweta Srivastava
Published on: 19 Feb 2024 10:36 AM IST (Updated on: 19 Feb 2024 11:23 AM IST)
Confession Day 2024
X

Confession Day 2024 (Image Credit-Social Media)

Confession Day 2024: वैलेंटाइन वीक तो बीत चुका है लेकिन प्यार का महीना फरवरी अभी बाकी है। लंबे समय तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक के बाद, एंटी-वेलेंटाइन वीक आता है। ये सप्ताह प्यार के दूसरे पक्ष को सामने लाता है। एंटी-वेलेंटाइन वीक 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होकर, 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ समाप्त होता है। यह सप्ताह उन लोगों को समर्पित है जो रोमांटिक रिश्ते में नहीं हैं या वेलेंटाइन वीक को नहीं मनाते हैं। आज हम एंटी-वेलेंटाइन वीक का पांचवां दिन कॉन्फेशन डे मना रहे हैं।

कॉन्फेशन डे शुभकामना
सन्देश

स्लैप डे और ब्रेकअप डे के अलावा, एंटी-वेलेंटाइन वीक में 16 फरवरी को किक डे, 17 फरवरी को परफ्यूम डे, 18 फरवरी को फ्लर्ट डे, 19 फरवरी को कन्फेशन डे और 20 फरवरी को मिसिंग डे होता है। वहीँ आज है कन्फेशन डे। इस दिन लोग अपने किसी खास से प्यार का इज़हार करते हैं। वो ये भी व्यक्त कर सकते हैं कि उन्हें दूसरे व्यक्ति के लिए कैसा महसूस होता है। कोई व्यक्ति अतीत में की गई किसी भी गलती को स्वीकार करना और उसे दूसरों से छिपाना भी चुन सकता है। इस अवसर पर अपने प्रियजनों के साथ साझा करने के लिए यहां कुछ शुभकामनाएं सन्देश हम लेकर आये हैं।

मैंने सोचा आपसे बात करूँ फिर सोचा आपसे मुलाकात

करूँ फिर सोचा क्यूँ ना इंतजार करूँ फिर सोचा क्यूँ न एक

काम करूँ एक प्यारा सा SMS आपके नाम करूँ!! Happy Confession Day

अपनी गलती को क़ुबूल करना बड़े हौसले की बता होती हैं,

चलो आज के दिन करते हैं अपने दिल की बात.

Happy Confession Day

आज से पहले जो भी गलती की

उसे इस दिन क़ुबूल करे और

जीवन की नई शुरुआत करे।

Happy Confession Day


तुमनें कहा हम बदल गए हैं तो फिर

तुमनें हमें अभी तक जाना ही कहाँ हैं!!!

Happy Confession Day


कह दो अपने दिल की बात जिससे जुड़े हैं तेरे जज्बात

मत छुपा इस घाव को नासूर बन जायेगा

लगेगी आग दिल मे तड़पकर रह जायेगा!!!

Happy Confession Day


हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ करना,

याद न कर पाए तो माफ करना,

दिल से तो हम आपको कभी भुलाते नहीं पर

ये दिल रुक जाए तो माफ करना।

Happy Confession Day

उम्मीद तो है ये कि बस माफी मिल जाए,

जाने दोस्त और कितना वक्त लगाए,

हम तो ये सोचकर घबराए हैं कि कहीं,

इतंजार में ही न ये जिंदगी गुजर जाए।

Happy Confession Day

हर दिन ये दिल अकेला होता है,

हर एक पल उसके बिना अधूरा होता है,

कोई याद करता है तो कोई भूला देता है,

पर हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।

Happy Confession Day…

जो लोग अपने अन्दर छिपी भावनाओं को

दिल के करीब रहने वाले को खुल कर बताते हैं

वो हमेशा तनाव मुक्त रहते हैं।

Happy Confession Day

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story