×

कोरोना: मरीज को होती हैं ये दिक्कतें, WHO ने बताया वायरस के सटीक लक्षण

चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है। अब तक तकरीबन 6 लाख लोग इस वायरस का शिकार बन चुके हैं। इसके लक्षण को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि इसके रोगियों की पहचान करना मुश्किल है...

Ashiki
Published on: 29 March 2020 11:22 AM IST
कोरोना: मरीज को होती हैं ये दिक्कतें, WHO ने बताया वायरस के सटीक लक्षण
X
बहुत खतरनाक ये 2 चीज: तुरंत बना लें दूरी, अगर बचना है कोरोना से

नई दिल्ली: चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है। अब तक तकरीबन 6 लाख लोग इस वायरस का शिकार बन चुके हैं। इसके लक्षण को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि इसके रोगियों की पहचान करना बड़ा मुश्किल है। इसकी वजह से लोग तेजी से इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि WHO ने अभी तक इसके जो लक्षण बताए हैं उनके जरिए आप मरीज में इस जानलेवा वायरस की पहचान कर सकते हैं।

वायरस के लक्षण-

पहले 5 दिन में सूखी खांसी आनी शुरू होती है और तेजी से बलगम बनना शुरू हो जाता है। तेज बुखार चढ़ने लगता है। अब तक कई हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना वायरस में तेज बुखार चढ़ने का दावा भी कर चुके हैं।

इन्हीं 5 दिनों में मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। वहीं उम्रदराज लोगों में सांस फूलने की समस्या ज्यादा देखी गई है।

कुछ मामलों में कोरोना वायरस के पीड़ितों को बदन दर्द की समस्या भी बनी रहती है और थकावट महसूस होने लगती है।

मरीजों ने बताया कि जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है। शरीर टूटा-टूटा लगने लगता है।

कई रोगियों ने यह भी बताया कि इस बीमारी में रहते हुए उनके गले में इतना ज्यादा दर्द रहता है कि सूजन आ गई थी।

कोरोना वायरस के रोगियों की नाक से हमेशा पानी बहता रहता है। ये बिल्कुल सर्दी लगने जैसा लक्षण है।

कोरोना वायरस के कई रोगियों ने यह भी दावा किया कि इस उन्हें किसी भी भोजन का स्वाद भी नहीं पता चलता है।

चीन और अमेरिका में सामने आए कई रोगियों ने बताया कि कान में दबाव जैसा महसूस होता है।



Ashiki

Ashiki

Next Story