TRENDING TAGS :
कोरोना काल में राशन का स्टोरेज करते समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल
कीड़े ना लगने दिए जाए। कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से राशन को कीड़ों से आसानी से बचाया जा सकता हैं
लखनऊ : जब से कोरोना ( Corona) की लहर फैली है, लोग मार्केट( Market) में कम नजर आने लगे है बहुत जरूरी हो तो ही मार्केट जाते है। ऐसे में घर में राशन से लेकर सब्जी तक अब लोग स्टोर कर के रख रहे, क्योंकि घर में रहने के बाद सबसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत है लोगों को तो वो है, राशन और सब्जी। बस लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौर में लोग कहीं जा रहे हैं तो वह है सब्जी (Vegetable)और राशन की दुकान। जहां से लोग जरूरत से ज्याद समान खरीद कर स्टोरेज कर रहे हैं।
लेकिन साथ ही ये चिंता भी सता रही है कि राशन को किस तरह स्टोर किया जाए कि उसमें कीड़े ना लगे। नमी की वजह से राशन में कीड़े लगना स्वभाविक हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि इनकी सही से रखा जाए और कीड़े ना लगने दिए जाए। कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से राशन को कीड़ों से आसानी से बचाया जा सकता हैं, जानते हैं इन उपायों के बारे में...
नीम की पत्ती का करें इस्तेमाल
आटा चाहे कोई भी आटे को चींटिया व घुन लगने का डर रहता ही है। ऐसे में इससे बचने के लिए आटे में नीम की कुछ ताजी पत्तियां या सूखी लाल मिर्च रख दें। इसके अलावा तेज पत्ता व बड़ी इलायची का इस्तेमाल करें। इससे आटा लंबे समय तक बिल्कुल सही रहेगा।
चीनी व नमक नमी के कारण चीनी व नमक में चिपचिपे होने के साथ पिघलने लगते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए इन दोनों को कांच के डिब्बों में रखें। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि इसे निकालने के लिए हमेशा सूखे चम्मच का ही इस्तेमाल करें।
ऐसे करें रखरखाव
चावल बदलते मौसम के चलते चावल पर नमी व घुन लगने की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए आप इसमें पुदीने की पत्तियां डाल सकते हैं। इसके लिए अगर आपके पास करीब 10 किलो चावल है तो इसमें 50 ग्राम पुदीने की पत्तियां मिलाएं। इसी तरह अगर 20 किलो चावल है तो उसमें 100 ग्राम पुदीने की पत्तियां डाल दें। उसके बाद इसके डिब्बे को अच्छे से बंद कर किसी सूखी जगह रख दें। इससे आपके चावलों पर कीड़े नहीं लगेंगे।
सूजी व दलिया सूजी और दलिया के भी खराब होने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर इसमें कीड़े लगने की परेशानी होती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार से सूजी व दलिया खरीदने के बाद इसे एक पैन में हल्का भून लें। फिर इन्हें ठंडा करने के बाद इसमें 8 बड़ी इलायची डालकर टाइट कंटेनर में बंद कर किसी साफ, सूखी व ठंडी जगह पर ही रखें।
मैदा और बेसन कीड़ों से बचाने के लिए इनके डिब्बों में 1-2 बड़ी इलायची रखने से फायदा मिलता है। इस तरह ये चीजों लंबे समय तक सही रहती है। दाल दालों पर भी कीड़े बहुत जल्दी लगते हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए सभी दालों में ताजी नीम की कुछ पत्तियां या सूखी हल्दी इनमें डाल दें। इससे दालों को कीड़ा नहीं लगेगा।