×

Cristiano Ronaldo Private Jet: जानिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की क्या है खासियत, कितना है खर्चा

Cristiano Ronaldo’s Private Jet : महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस समय हर तरफ चर्चा है आइये जानते हैं क्या है उनके कस्टमाइज़्ड गल्फ़स्ट्रीम G650 की क्या खासियत है और इसका हर महीने का खर्चा कितना है।

Shweta Srivastava
Published on: 20 Dec 2024 6:07 PM IST
Cristiano Ronaldo’s Private Jet
X

Cristiano Ronaldo’s Private Jet (Image Credit-Social Media)

Cristiano Ronaldo’s Private Jet: दुनिया के सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले एथलीटों में से एक हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो। जो अपने विलासिता भरे जीवन के लिए भी जाने जाते हैं। आलीशान हवेलियों से लेकर नौकाओं तक, फ़ुटबॉल आइकन का असाधारण लाइफस्टाइल लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना रहता है ऐसे में रोनाल्डो ने हाल ही में 594 करोड़ रूपए का एक प्राइवेट जेट खरीदा है जिसकी चर्चा काफी ज़्यादा हो रही है आइये जानते हैं इसकी क्या खासियत है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की खासियत

उनकी कस्टमाइज़्ड गल्फ़स्ट्रीम G650 की कीमत ही लोगों को हैरान नहीं कर रही बल्कि इसकी मैंटेनस कॉस्ट आपके होश उड़ा देगी। आपको बता दें कि गल्फस्ट्रीम G650 सिर्फ़ एक जेट नहीं है - यह आधुनिक विमानन का एक उत्कृष्ट नमूना भी है। जिसमे आपको एक से बढ़कर एक सुविधाएं तो मौजूद मिलेंगीं ही साथ ही ये रोनाल्डो की बादशाहत की मोहर दुनिया भर में लगाती है। आइये जानते हैं इस प्राइवेट जेट की खासियत।

Cristiano Ronaldo’s Private Jet (Image Credit-Social Media)

  • अधिकतम गति और रेंज: यह जेट दुनिया के सबसे तेज़ विमानों में से एक है, जिसकी अधिकतम गति मैक 0.925 है और इसकी रेंज 13,890 किलोमीटर है यानि करीब 1133 किलोमीटर प्रति घंटा।
  • विशाल केबिन: आराम के लिए डिज़ाइन किए गए इस केबिन में तीन अलग-अलग ज़ोन हैं और इसमें 19 यात्री बैठ सकते हैं। इसे 10 लोगों के सोने के लिए भी बदला जा सकता है।
  • कस्टमाइज़: रोनाल्डो ने अपनी सिग्नेचर ब्रांडिंग के साथ बाहरी हिस्से को कस्टमाइज़ किया है। जेट की चमचमाती धातु की बॉडी पर उनके नाम के पहले अक्षर CR7 के साथ-साथ उनके मशहूर गोल सेलिब्रेशन पोज़ को भी दर्शाया गया है।

Cristiano Ronaldo’s Private Jet (Image Credit-Social Media)

गल्फस्ट्रीम G200 को बेचने के बाद G650 में किया अपग्रेड

रोनाल्डो ने कथित तौर पर अपने पिछले जेट, गल्फस्ट्रीम G200 को बेचने के बाद G650 में अपग्रेड किया, जिसे उन्होंने 2015 में €19 मिलियन यानि करीब 170 करोड़ रूपए में खरीदा था। एक रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने G200 को सात महीने तक बाजार में सूचीबद्ध करने के बाद 2022 में बेच दिया था। रोनाल्डो द्वारा लिए इस जेट को दुनिया के सबसे लग्ज़री जेट में से एक माना जाता है। इसमें आपको हर वो सुविधा मिलेगी जो एक फाइव स्टार होटल में मिलती है।

Cristiano Ronaldo’s Private Jet (Image Credit-Social Media)

आपको बता दें कि इस जेट को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है। काम करना का एरिया अलग, खाने पीने के लिए अलग जगह और आराम करने के लिए अलग जगह। इसमें दो रॉयल रॉयस के BR 725 ईंजन लगे हैं। जो इसे हर मौसम में उड़ने और लैंडिंग के लिए सेफ बनाते हैं। यानि बारिश, बर्फ़बारी या ख़राब मौसम में भी ये सुरक्षित है और आराम से उड़ सकता है और आसानी से लैंड भी कर सकता है।

कीमत से ज़्यादा महंगा है इसका रखरखाव

अगर इसे साल में मात्र 200 घंटे भी उड़ाया जाये तो इसकी मेन्टेन्स कॉस्ट करीब 16 करोड़ रूपए है। जिसका मतलब है कि इसे पार्क करना और उड़ाने में ही करोड़ों खर्च करने पड़ेंगें। कुल मिलकर समझिये ये जेट किसी सफ़ेद हांथी पालने के बराबर है। वैसे ये सब रोनाल्डो के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने साल 2024 में अभी तक 2200 करोड़ रूपए कमा लिए वहीँ उनकी सैलरी की बात करें तो ये 1700 करोड़ रूपए है। ये उन्हें सऊदी क्लब अल नासर से मिलती है। बाकि 508 करोड़ रूपए उन्हें ब्रांड एंडॉमेंट से मिलते हैं।

Cristiano Ronaldo’s Private Jet (Image Credit-Social Media)

रोनाल्डो की कमाई: शीर्ष पर बने रहने की कीमत

रोनाल्डो, जो वर्तमान में सऊदी प्रो लीग क्लब अल-नासर के लिए खेल रहे हैं, 2024 में फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में टॉप पर हैं, जिन्होंने €263 मिलियन की चौंका देने वाली कमाई की थी। मैदान के बाहर उनकी अधिकांश संपत्ति नाइकी, हर्बालाइफ, क्लियर हेयरकेयर और बिनेंस जैसे वैश्विक ब्रांडों के साथ आकर्षक साझेदारी से आती है। फुटबॉल से परे एक ब्रांड: CR7 साम्राज्य रोनाल्डो की सफलता फुटबॉल पिच से कहीं आगे तक फैली हुई है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story