×

Cup Cake For New Year Party 2024: न्यू ईयर की पार्टी में बनाये कप केक्स, हर कोई मज़े से खएगा इन्हे

Cup Cake For New Year Party 2024: अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग इस बार घर पर करने की सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके सभी मेहमानों के लिए एक शानदार रेसिपी है जो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को पसंद आएगी।

Shweta Srivastava
Published on: 16 Dec 2023 10:53 AM IST
Cup Cake For New Year Party 2024
X

Cup Cake For New Year Party 2024 (Image Credit-Social Media)

Cup Cake For New Year Party 2024: नए साल में अगर आप अपने घर में पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं और आप इसबार सब कुछ खुद बनाने की भी सोच रहीं हैं तो आपको अपने मेहमानों के लिए कुछ बेहद स्वादिष्ट बनाना होगा। ऐसे में क्यों न न्यू ईयर पार्टी पर कप केक बनाये। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।

कप केक की रेसिपी

कप केक को बच्चों से लेकर बड़े तक सभी खूब चाव से खाते हैं। वहीँ आज हम आपको इसकी बेहद आसान रेसिपी बताने ज आरहे हैं। जो आप इस न्यू ईयर पार्टी में आराम से अपने घर पर बना सकते हैं।

कपकेक के लिए

  • ½ टिन मिल्कमेड -50 ग्राम
  • मैदा- ½ छोटा चम्मच
  • बेकिंग पाउडर- ½ छोटा चम्मच
  • सोडा बाइकार्बोनेट-½ छोटा चम्मच
  • वेनिला के गुण वाला-½ कप (75 मिली)
  • वातित सोडा-फ्रोस्टिंग के लिए:
  • 3 बड़े चम्मच-कोको पाउडर
  • 1 चम्मच-वेनिला के गुण वाला
  • 1 प्याला-पिसी चीनी
  • 4 बड़े चम्मच-मक्खन

बनाने की विधि

  • ओवन को 180°C पर पहले से गरम कर लें। मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा बाइकार्बोनेट को एक साथ छान लें।
  • मक्खन को नरम करें, मिल्कमेड डालें और अच्छी तरह फेंटें। फिर वेनिला एसेंस डालें।
  • बैटर में बारी-बारी से मैदा मिश्रण और सोडा मिलाएं जब तक कि सारा मैदा और सोडा फिट न जाए।
  • बैटर को कप केक मोल्ड में ¾ भरने तक डालें और पहले से गरम ओवन में 20 मिनट तक बेक करें या जब तक कि केक के बीच में डाली गई टूथपिक साफ न निकल जाए। ठंडा करें और एक तरफ रख दें।
  • फ्रॉस्टिंग के लिए, कोको पाउडर, वेनिला एसेंस, पाउडर चीनी और मक्खन को समान रूप से गाढ़ा और हल्का होने तक फेंटें। पाइपिंग बैग को फ्रॉस्टिंग से भरें और कपकेक को सजाएँ।


Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story