×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Home Remedies: सालों से नहीं जा रहा जले-कटे का निशान, ये नुस्खा दिखाएगा कमाल

Home Remedy: यदि सालों पुरानी चोट के निशान अब तक आपकी स्किन पर है, तो यहां हम आपको एक जबरदस्त रेमेडी बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 May 2024 4:19 PM IST
Home Remedies For Burning Marks
X

Home Remedies For Burning Marks

Home Remedies For Burn & Cut Marks On Skin: छोटी-मोटी चोटें इंसान को अक्सर लगती रहती हैं, कभी कोई खाना बनाते वक्त जल जाता है, तो कहीं गिरने पड़ने से शरीर में चोट लग जाती है, कई बार ये चोटे हल्की फुल्की होती हैं, तो उनके निशान धीरे-धीरे शरीर से गायब हो जाते हैं, लेकिन जब एकात बार चोट ज्यादा गंभीर लगती है तो उसके निशान शरीर पर रह ही जाते हैं, चोट महीनों या हफ्तों में तो ठीक हो जाती है, लेकिन शरीर पर उस चोट का निशान मुफ्त में मिल जाता है, आपमें से बहुत से लोगों के शरीर में यकीनन चोट के निशान होंगे, आज हम आपको एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा बताने जा रहें हैं, जिससे आप सालों पुरानी चोट, कटने-फटने या जला हुआ जैसे किसी भी तरह के दाग को चुटकियों में गायब कर सकते हैं। आइए बताते हैं।

शरीर का दाग छुड़ाने का घरेलू नुस्खा (Daag Ke Nishan Chhudane Ka Gharelu Nuskha)

बहुत से लोगों के शरीर में चोट लगने, जलने या फिर अन्य तरह के निशान रहते हैं, कई बार ये निशान ऐसी जगहों पर रहते हैं कि लोग उन्हें छिपाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसका उपाय ही नहीं पता होता, कुछ लोग तो इन दागों की वजह से शॉर्ट या स्टाइलिश कपड़े नहीं पहन नहीं पाते, क्योंकि दाग या निशान की वजह से पूरा लुक खराब हो जाता है, वहीं प्रेग्नेंसी के बाद औरतों के पेट पर भी खूब निशान देखने को मिलते हैं, या किसी किसी का एक्सीडेंट के बाद घाव ठीक होने के बाद उसका निशान रह जाता है, आपके शरीर में किसी भी तरह का दाग हो, आपको बस एक तेल से वहां पर मालिश करनी है, 15 दिनों के अंदर आपको फर्क नजर आने लगेगा।


जानिए क्या है उस चमत्कारी तेल का नाम (Magical Oil For Daag)

जिस तेल से पुराने से पुराने शरीर के दाग को गायब किया जा सकता है, वह कोई और तेल नहीं, बल्कि कपूर का तेल है। जी हां! कपूर के तेल से आप सालों से सालों पुराने जले कटे के दागों का सफाया जड़ से कर सकते हैं। कपूर का तेल आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जायेगा। अब सवाल ये उठता है कि इसे लगाना कैसे है तो इसे रोजाना आपको दाग के ऊपर लगाकर थोड़ा मालिश करना है और एक महीने के अंदर आपका दाग एकदम साफ हो जायेगा, आपको पता ही नहीं चलेगा कि यहां पर आपको कोई निशान भी था।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story