×

इस दिवाली दिखें सबसे अलग

seema
Published on: 2 Nov 2018 2:25 PM IST
इस दिवाली दिखें सबसे अलग
X
इस दिवाली दिखें सबसे अलग

नई दिल्ली : लाल और मैरून रंग की साड़ी पारंपरिक सी हो गई है। इस बार कुछ अलग कलर ट्राई करें। आप रॉयल ब्लू, ग्रीन या फिर पैरट रंग की ड्रेस पहन सकती हैं। खूबसूरत ड्रेस के साथ खूबसूरत एक्सेसरीज पहनना मत भूलिएगा।

इस बार साड़ी को नए लुक के साथ ट्राई करें। जैसे कि शिफॉन, नेट जैसी हल्की साड़ी। यह कैरी करने में भी आसान होती है। साथ ही स्टाइलिश लुक भी देती है। बस, इसके साथ ब्लाउज थोड़ा हैवी वर्क वाला हो। क्यों न चिकनकारी की साड़ी चुनें? माथे पर बड़े आकार की बिंदी और हैवी ईयररिंग आपको काफी स्टाइलिश लुक देगी।

साड़ी को फ्यूजन और ट्रेंडी लुक में ड्रेप करें। इसके लिए आप साड़ी को लैंगिग और लहंगें के साथ ड्रेप करते हुए एक नया स्टाइल पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें : त्योहार से पहले जानिए असली नकली मावे और इसकी ‘पहचान का मंत्र’

अपने पर सूट होने वाले कलर सलेक्ट करें, इसके अलावा ऐसी ड्रेस चुनें जिसमें आप स्टाइलिश और एथनिक लुक के साथ ही त्योहार को आराम से इंज्वॉय कर सकें। कपड़ों की शॉपिंग करते वक्त कभी भी ऐसा आउटफिट न खरीदें जिसे पहनने के बाद आप अपने रोजमर्रा का काम करने में परेशानी महसूस करें। इस दीवाली पर इंडो-वेस्टर्न लुक भी अपनाया जा सकता है। जिसमें जींस, ट्रॉउजर और प्लॉजो के साथ शॉर्ट या लॉंग एथनिक, ट्रेडिशनल कुर्ती आजमा सकती हैं। इसके अलावा आप क्रॉप्स और ट्यूनिक के पफ या फ्रिल वाले टॉप्स को लेगिंग्स या ट्रेडिशनल प्रिटेंड स्कर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप धोती पजामी को साथ जैकेट और कुर्ती को पहन सकती हैं। भले ही कोई भी ड्रेस पहनें पर उसके साथ मैचिंग या मिस मैच करती हुई एक्ससेसरीज पहनना न भूलें। एक्ससेसरीज के तौर पर पहने जाने वाले कमरबंद, नेकपीस, बाजूबंद, झुमका या बड़े-बड़े कंगन या चूडिय़ां आपकी खूबसूरती की चमक को और बढ़ा देती हैं।

यह भी पढ़ें : बिना आयरन के कपड़े से सिकुड़न होगी दूर, अपनाएं ये आसान टिप्स

अगर आप सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस दीवाली पर आप फ्लोर लैंथ या नी लैंथ के अनारकली सूट्स को बड़े लूप्स या झुमकों के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप लहंगे या स्कर्ट के साथ भी अपने नी लैंथ के अनारकली को टीम अप कर सकती हैं।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story