×

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए करें डिटॉक्स

seema
Published on: 22 Jun 2018 3:50 PM IST
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए करें डिटॉक्स
X

नई दिल्ली : गर्मी के मौसम के कारण चेहरे की रंगत गायब होने लगती है। यदि आपकी त्वचा बेजान हो गई है या इस पर दाग नजर आने लगे हैं तो इससे बचने के लिए चेहरे को डिटॉक्स करने की जरूरत है। जानते हैं कि कैसे आप घर पर खुद ही चेहरे को डिटॉक्स कर गायब चेहरे की रंगत को वापस लाया जा सकता है।

डिटॉक्स करने के लिए सबसे पहले स्किन को सॉफ्ट करें। इसके लिए एक रात पहले चेहरे पर कोई हाइड्रेटिंग क्रीम लगाएं और किसी तरह का मेकअप न करें। सुबह उठने के साथ ही चेहरे को धोएं। चेहरे को धोने के लिए सामान्य फेसवॉश, ऑइल क्लींजर या वॉटर बेस्ड जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा चेहरे को रगड़े नहीं। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है।

गुनगुने पानी से स्टीम करें। इससे चेहरे की त्वचा बहुत सॉफ्ट हो जाएगी और साथ ही त्वचा के रोमछिद्र भी खुलने लगेंगे। यदि त्वचा पर दाने दिख रहे हैं तो उन्हें आप टॉवल से साफ कर सकती हैं। अगर आपके पास स्टीम की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो हल्के गुनगुने पानी में साफ और सॉफ्ट टॉवेल को भिगोकर निचोड़ लें और उसको चेहरे पर रखें। फिर थोड़ी देर बाद उसी से साफ कर लें।

अब अपने चेहरे के प्रकार के अनुसार होममेड मास्क का उपयोग करें। साधारण त्वचा के लिए दही, हल्दी, बेसन और शहद का मास्क अच्छा रहेगा। मास्क को सुखाएं और चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। अगर चाहें तो आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का भी प्रयोग कर सकते हैं। कुछ लोग तरबूज का बना होममेड फेसपैक भी इस्तेमाल करते हैं।

रात में फेस पर सीरम या फेशियल ऑइल लगा सकती हैं। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि डिटॉक्स की प्रक्रिया के 24 घंटे तक चेहरे पर किसी तरह का साबुन या दूसरा केमिकल न लगाएं। इससे चेहरे पर असर नहीं आता है।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story