TRENDING TAGS :
Amruta Fadnavis Saree Look: साड़ी में बला की हसीन लगती हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात
Amruta Fadnavis In Saree Photo: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता बेहद स्टाइलिश हैं। वह इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में बेहद हसीन लगती हैं। आइए देखते हैं साड़ी में उनके खूबसूरत लुक्स।
Devendra Fadnavis Wife Saree Look: महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा (Maharashtra New Chief Minister)? देशभर में फिलहाल इसी विषय पर चर्चा की जा रही है। हालांकि इस पद के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का नाम लगभग तय माना जा रहा है। कल यानी 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। अगर फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए फाइनल हो जाता है तो वह तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यरत होंगे।
Devendra Fadnavis Stylish Wife
देवेंद्र फडणवीस एक ऐसे राजनेता हैं, जो ना केवल अपने राजनीतिक मुद्दों को लेकर बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके साथ उनकी खूबसूरती पत्नी की भी चर्चा होती रहती है। देवेंद्र ने अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) से शादी रचाई है, जो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह अपने स्टाइल और सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं। अमृता इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ सुंदर साड़ी लुक्स।
अमृता फडणवीस के साड़ी लुक्स (Amruta Fadnavis Saree Look)
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के होने के अलावा खुद की अलग पहचान रखती हैं। वह पेशे से एक मशहूर अभिनेत्री, गायिका बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह बेहद खूबसूरत ढंग से अपने आउटफिट को कैरी करना जानती हैं। इस ब्लैक साड़ी में भी अमृता ने फैशन गोल्स दिए। इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकपीस, ईयररिंग्स और बड़ी सी काली बिंदी के साथ लुक को कंप्लीट किया।
नेट की इस बेज डिजाइनर साड़ी में भी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis In Designer) बेहद खूबसूरत लगीं। इस लुक से उन्होंने एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देने का काम किया। अपने लुक को सिंपल रखते हुए उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट और कानों में मिनिमल ईयररिंग्स कैरी की। बालों को खुला छोड़कर अमृता ने लुक में चार चांद लगाए।
एक खास इवेंट में अमृता फडणवीस ने पर्पल कलर की इस साड़ी को कैरी कर सारी लाइमलाइट लूट ली थी। ये तस्वीरें उनकी काफी ज्यादा वायरल हुई थीं। ड्यूई मेकअप, शिमरी आईज, ग्लोसी लिप्स से उन्होंने मेकअप को कंप्लीट किया। जबकि बालों में कर्ल करके खुला छोड़ा था। इस लुक में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी बेहद खूबसूरत नजर आईं।
अमृता पारंपरिक मराठी लुक (Amruta Fadnavis Marathi Look) में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। वह कई मौकों पर मराठी पोशाक पहनती हैं, जिसमें उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता।
सिल्क और डिजाइनर साड़ियों के अलावा अमृता फडणवीस सिंपल साड़ियों में भी नजर आती हैं। रुद्राभिषेक करते हुए अमृता ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह व्हाइट कलर की सिंपल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई थीं।