TRENDING TAGS :
Vastu Tips: क्या घर में नहीं टिक रहें पैसे? कहीं ये लापरवाही तो नहीं कर रहें आप
Eating Food On Bed: आइए आज हम आपको बताते हैं कि बेड पर खाना खाने से आपको कितना बड़ा नुकसान हो सकता है।
Bed Par Baith Kar Khana Khane Ke Nuksan: आज के समय की और यदि पुराने जमाने के दौर की बात की जाए, तो जमीन आसमान का अंतर हो चुका है, जी हां! खाने से लेकर पहनने, रहन-सहन सब कुछ पहले से बहुत अधिक बदल चुका है, या तो यूं कह लें कि पूरी की पूरी लाइफस्टाइल ही बदल चुकी है और शायद यही वजह है कि आज कल लोग इतना बीमार पड़ रहे हैं, क्योंकि न तो उनके सोने का समय फिक्स है न खाने का और न किसी चीज का। एक हेल्दी लाइफ के लिए अच्छी लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है। यही नहीं! लोग तो इतना आगे निकल चुके हैं कि आराम के चक्कर में बिस्तर पर ही बैठ कर खाना खाते हैं, जो न तो सेहत के लिए अच्छा होता है और न ही वास्तु के आधार पर, आइए आज हम आपको बताते हैं कि बेड पर खाना खाने से आपको कितना बड़ा नुकसान हो सकता है।
क्या आप भी बेड पर बैठकर खाते हैं खाना (Eating Food On Bed)
आज के समय में लोग हर काम में आराम ढूंढते हैं, उन्हें लगता है कोई भी काम जितना आसानी और आराम की स्थिति में हो जाए, उतना अच्छा है। बात करें अगर खाना खाने की तो आज के समय में लगभग सभी घरों में बेड पर ही बैठकर लोग खाना खा लेते हैं, कुछ लोग आलस के चक्कर में बेड पर बैठकर भोजन करते हैं तो वहीं कुछ लोगों की मानों आदत ही होती है, लेकिन बेड पर बैठकर भोजन करने से इसके बहुत नुकसान होते हैं, वास्तु शास्त्र में भी इसका जिक्र किया गया है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही इसे बंद कर दें, क्योंकि इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान आप हैरान रह जायेंगे।
आर्थिक स्थिति पर पड़ता है प्रभाव (Disadvantage Of Eating Food On Bed)
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो भी व्यक्ति बेड या किसी भी बिस्तर पर बैठकर भोजन ग्रहण करता है, उसका सीधा असर उसकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। जी हां! यानी कि उसके पास पैसों की तंगी बनी रहेगी, या फिर उसके पास कभी भी पैसे रुकेंगे नहीं, उसे कुछ न कुछ खर्चा आता रहेगा, कहीं भी अचानक से कोई भी बड़ा खर्चा आ सकता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बेड पर बैठकर भोजन करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है, जिससे उस घर में धनहानि होती है, यही नहीं! व्यक्ति कर्ज में भी डूब सकता है। इस वजह से कभी भी बेड पर भूलकर भी भोजन करने से बचना चाहिए।
होते हैं शारीरिक नुकसान (Physical Harm)
वास्तु के अनुसार बेड पर भोजन करने से नुकसान होते ही हैं, लेकिन इसके अलावा शारीरिक नुकसान भी होता है। बेड पर भोजन करने से पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती है, वजन भी बढ़ सकता है। वहीं यदि भोजन करते समय यदि वह बिस्तर पर गिर गया तो इससे एलर्जी भी हो सकती है। भोजन करने का सबसे सही तरीका यह है कि जमीन पर आराम की अवस्था में बैठकर भोजन किया जाए।