×

Motivational Story: सफल जीवन

Motivational Story: जिसके सांसारिक विषय जितने अधिक होते हैं, वह प्रायः भगवान् से उतना ही अधिक दूर रहता है।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 July 2024 7:41 PM IST
Motivational Story
X

Motivational Story

Motivational Story: विषय सुख से निराश होना सच्चे सुख की प्राप्ति की ओर बढ़ना है। विषयों की चिंता छूटे बिना सच्चे सुख का चिंतन नहीं हो सकता। वे पुरुष वास्तव में भाग्यवान् हैं जो विषय-सुख से वंचित हैं। जिसके सांसारिक विषय जितने अधिक होते हैं, वह प्रायः भगवान् से उतना ही अधिक दूर रहता है। विषयी पुरुष का वातावरण ही ऐसा बन जाता है कि उसके मन में भगवान् की ओर झुकने की अभिलाषा सहज में उत्पन्न नहीं होती। भगवत्प्राप्ति की अभिलाषा सत्संग और सद्ग्रन्थों के द्वारा भगवान् का प्रभाव जानने से पैदा होती है। विषयी पुरुषों को न तो सत्संग का अवसर मिलता है और न सद्ग्रंथों के पढ़ने-सुनने के लिये ही फुर्सत मिलती है।

( सोशल मीडिया से साभार ।)

Shalini singh

Shalini singh

Next Story