×

Diwali 2023 Wishes: दिवाली पर भेजें अपने करीबियों को शुभकामना सन्देश, हर चेहरे पर हमेशा छाई रहे ख़ुशी

Diwali 2023 Wishes: दिवाली पर अगर आप भी अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामना भेजना चाहते हैं तो उन्हें भेजिए ये खूबसूरत सन्देश।

Shweta Srivastava
Published on: 11 Nov 2023 11:01 AM IST (Updated on: 11 Nov 2023 11:01 AM IST)
Diwali 2023 Wishes
X

  Diwali 2023 Wishes (Image Credit-Social Media)

Diwali 2023 Wishes: रोशनी का त्योहार वास्तव में अपने परिवारजनों के साथ जश्न मनाने का एक खूबसूरत समय है। जगमगाती रोशनी, दीये और झालरों से पूरा वातावरण प्रकाशित हो जाता है क्योंकि ये त्योहार पूरे देश में और यहां तक ​​कि दुनिया के कुछ हिस्सों में भी मनाया जाता है। दीपावली का ये त्यौहार एक बहुत ही शुभ अवसर है जिसे बहुत उत्साह, उमंग और खुशी के साथ मनाया जाता है। आइये इसी ख़ुशी को दुगुना करते हैं कुछ दिवाली के शुभकामना संदेशों के साथ क्योंकि ख़ुशी बाँटने से और बढ़ती जो है।

दिवाली शुभकामना सन्देश

1-हर घर में हो उजाला, आए ना कोई रात काली

हर घर मे मनाएं खुशियां, हर घर मे हो दिवाली.

शुभ दिवाली!

2.कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,

मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!

आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

3-दीप जगमगाते रहें,सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

शुभ दिवाली!

4-दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

5-दीप जलते जगमगाते रहें,

हम आपको आप हमें याद आते

जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,

आप चांद की तरह जगमगाते रहें

दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

6-ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,

कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।

ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,

जिससे आपका जीवन में Glow हो।

Happy Deepawali

7-आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट

और पटाखों सी हंसी हो।

आशाओं के दीपों से

रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।

8-दीपों का ये पावन त्यौहार

आपके लिए लाए खुशियां हज़ार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!

शुभ दीपावली !

9-लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से

आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।

शुभ दीपावली!

10-मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

जीवन में नयी खुशियों को लाना

दुःख दर्द अपने भूल कर

सबको गले लगाना!

शुभ दीपावली!



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story