×

Diwali Skin Care: बस 20 मिनट में चमक जाएगा चेहरा, स्किन होगी बहुत मुलायम, दिवाली पर लगाएं ये फेस पैक

Best Face Pack For Diwali: अगर आप चाहते हैं कि दिवाली के दिन आपका चेहरा रुखा और बेजान नजर नहीं आए तो इस फेस पैक को लगा सकते हैं। बस 20 मिनट में ही आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 30 Oct 2024 5:16 PM IST
Diwali Skin Care: बस 20 मिनट में चमक जाएगा चेहरा, स्किन होगी बहुत मुलायम, दिवाली पर लगाएं ये फेस पैक
X

Diwali Skin Care (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Diwali 2024 Skin Care Face Pack: अक्सर ऐसा होता है कि जिस दिन हमें सबसे सुंदर लगना होता है, उसी दिन स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। इससे मेकअप भी फ्लोलेस नहीं लगता है। फिर चाहे दूसरों को दिखाने के लिए तस्वीरों में फिल्टर ही क्यों न लगा लो, लेकिन बार-बार ध्यान मुरझाए हुए चेहरे पर ही जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ दिवाली (Diwali) के मौके पर ऐसा न हो तो आप ये फेस पैक (Face Pack) लगा सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप केवल 15 से 20 मिनट में ही अपनी स्किन को ग्लोइंग, सॉफ्ट और मॉइश्चराइज बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इस घरेलू फेस पैक (Homemade Face Pack) के बारे में।

दिवाली पर लगाएं ये घरेलू फेस पैक (Homemade Face Pack For Diwali Glow)

हम जो आपको फेस पैक बताने जा रहे हैं, उसमें इस्तेमाल होने वाले सभी इंग्रीडिएंट्स आपको घर में ही मिल जाएंगे। खास बात ये है कि ये केवल दो चीजों से ही बनकर तैयार हो जाता है। वो दो चीजें हैं केला और शहद (Kela Aur Shahad Ka Face Pack)। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक पके केले को मैश कर लीजिए। फिर उसें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस मिक्स्चर को अपने साफ फेस पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे आपको अपने चेहरे पर गुलाबों सा निखार नजर आएगा। साथ ही आपका रूखा चेहरा भी मुलायम हो जाएगा।

फेस पैक के फायदे (Banana And Honey Face Pack Benefits On Skin)

शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर माना जाता है, जिसे लगाने से स्किन को नमी मिलती है और चेहरा चमकदार बनता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा पर मुंहासे और संक्रमण को कम करने में मददगार है। वहीं, केला भी स्किन पर कमाल का असर दिखाता है। इससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है और चेहरा अंदर से ग्लो करता है।

नोट- इस फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि किसी तरह की एलर्जी का पहले ही पता चल जाए।



Shreya

Shreya

Next Story