TRENDING TAGS :
Diwali Shopping List: दिवाली के त्योहार से पहले कर ले पूजन सामग्री की लिस्ट पूरी, देख लें एक बार कहीं छूट न जाये कोई सामान
Diwali Shopping List: इस साल दिवाली रविवार, 12 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में अगर आप भी सामान से लेकर हर चीज़ आर्गनाइज्ड वे में करना चाहते है तो पहले इसकी लिस्ट तैयार कर लीजिये।
Diwali Shopping List: दिवाली का त्योहार जहाँ नज़दीक आ रहा है ऐसे में लोग अपनी चीज़ों की लिस्ट भी बनाते नज़र आ रहे हैं जहाँ बच्चे पटाखों की लिस्ट बना रहे हैं वहीँ बड़े घर के सभी सामान की लिस्ट बनाने में व्यस्त हैं। ऐसे में कोई भी आइटम अगर छूट जाये तो दिवाली पूजन के दिन बड़ी दिक्कत हो जाती है। ऐसे में कोई सामान न छूटे इसके लिए हम दिवाली पूजन से सम्बंधित पूरी लिस्ट आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते हैं कि पूजन से पहले आप क्या क्या समान की लिस्ट बनाकर तैयार कर लें।
दिवाली पूजन सामग्री लिस्ट
दिवाली की खरीदारी लिस्ट
- दिवाली पर, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की पूजा का सामान
- खाने पीने का सामान
- घर की डेकोरेशन का सामान
- दिवाली के कपड़े
- गिफ्ट्स की शॉपिंग का सामान
- मिठाई
- पटाखे
- ड्राई फ्रूट्स
दिवाली पूजन सामग्री की लिस्ट
- भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की मूर्तियां
- मूर्तियों के अनुसार मालाएं
- भगवान के वस्त्र और श्रृंगार का सामान
- मिट्टी के बड़े और छोटे दीए
- रूई की बत्ती
- दीए जलाने के लिए तेल या घी
- रोली, अक्षत के लिए चावल, हल्दी, चौक बनाने के लिए आटा या रंगोली
- प्रसाद में भगवान गणेश के लिए लड्डू और माता लक्ष्मी के लिए मिठाई
- फूल और पान
- चांदी का सिक्का
सजावट का सामान
- रंगोली के लिए रंग
- फूल
- इलेक्ट्राॅनिक लाइट्स
दिवाली हिंदू चंद्र कैलेंडर के सबसे पवित्र महीने कार्तिक के पंद्रहवें दिन मनाई जाती है। इस वर्ष, रोशनी का त्योहार रविवार, 12 नवंबर को मनाया जाएगा। ये शुभ त्योहार आम तौर पर पांच दिनों तक चलता है, जिसमें प्रत्येक दिन का अपना अनूठा महत्व और अनुष्ठान होते हैं। वहीँ अगर समय की बात करें तो, दिवाली पूजा विशिष्ट शुभ समय के दौरान की जाती है। भक्त धन, समृद्धि और बुद्धि के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद मांगते हैं।