×

2022 Diwali Lights Decoration: इस बार दिवाली में लगाएं इस तरह की खूबसूरत लाइटें, घर लगेगा सुंदर

2022 Diwali Lights Decoration: दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली का त्योहार आते ही सभी अपने घर को सजाना-संवारना शुरू कर देते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Oct 2022 8:35 AM IST
Diwali Decoration
X

Diwali Lights (Image: Social Media)

2022 Diwali Lights Decoration: दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली का त्योहार आते ही सभी अपने घर को सजाना-संवारना शुरू कर देते हैं। इस बार दिवाली पर आप अपने घर को सजाने के लिए नई लाइट्स तो खरीद ही ली होंगी। दरअसल लाइट्स लगाने से घर में रौनक तो नजर आने लग जाती है। तो आइए जानते हैं इस बार दिवाली में कौन सी लाइट्स लगाएं जिससे आपका आपका घर लगेगा सुंदर

LED और इलेक्ट्रिक दीया

मार्केट में कई तरह के रंग और डिजाइन वाला लाइट्स मिल जाएगा, जिससे आप अपने घर को सजा सकते हैं। आप बाजार से डिजाइनर एलईडी और इलेक्ट्रिक दीया खरीद कर लाए हैं, तो इसे सही तरह से प्‍लेसमेंट करें। बता दे जहां एलईडी दीये से आप घर के किसी भी कॉर्नर, टेबल, बालकनी आदि को सजा सकते हैं, वहीं इलेक्ट्रिक दीये आपको मंदिर में रखने चाहिए। हालांकि, बता दे कि वास्तु के हिसाब से इसे सही नहीं माना जाता है, इसलिए इन दीयों के साथ-साथ असल के दीयों से भी मंदिर को सजाना चाहिए।

फॉलिंग LED लाइट्स

दरअसल अगर आपके घर में गार्डन है और गार्डन में पेड़ पौधे लगे हुए हैं, तो आप फॉलिंग एलईडी लाइट्स को पेड़ में लगा सकते हैं। बता दे इससे आपका गार्डन जगमगा जाएगा और बहुत सुंदर दिखेगा। आप चाहें तो इस तरह की लाइट्स को बालकनी में भी सजावट के लिए लगा सकते हैं।

राइस लाइट

दरअसल घर पर मौजूद सेंटर टेबल को भी आप लाइट-अप कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो असली के दीयों के साथ-साथ किसी शीशे की बॉटल के अंदर राइस लाइट भी भर कर रख सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि राइस लाइट को ऐसे स्थान पर रखें जहां कम रोशनी हो। दरअसल अधिक रोशनी में इसे रखने से सारा मजा किरकिरा हो जाता है।

हैंगिंग लाइट्स

दरअसल हैंगिंग लाइट्स का इस्तेमाल आप किसी भी स्थान पर कर सकती हैं। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि जब आप हैंगिंग लाइट लगा रही हों तो उसे दीवार से सटा कर न लगाएं। लेकिन अगर ये वॉल हैंगिंग लाइट है तो आप ऐसा कर सकती हैं। मगर सीलिंग हैंगिंग लाइट्स की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सही तरह से उसे फिक्‍स करें।

LED स्ट्रिप लाइट्स

दरअसल अगर आपके घर के खिड़की-दरवाजों या फिर फर्नीचर को डेकोरेट करना है तो एलईडी स्ट्रिप लाइट्स का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं, आप घर के मंदिर को डेकोरेट करने के लिए भी आप इन लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इन लाइट्स को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस स्‍थान पर फिर और अधिक लाइट्स न लगाएं और इन्‍हें रनिंग मोड पर रखें क्योंकि यह बहुत जल्दी खराब भी हो जाती हैं।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story