Donald Trump Net Worth: कितने अमीर हैं डोनाल्ड ट्रंप, इन बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों

Donald Trump Net Worth 2024: डोनाल्ड ट्रंप केवल एक पॉपुलर और कुशल नेता ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। वह अरबों के कारोबार के मालिक हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 6 Nov 2024 5:04 AM GMT (Updated on: 6 Nov 2024 5:05 AM GMT)
Donald Trump Net Worth: कितने अमीर हैं डोनाल्ड ट्रंप, इन बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों
X

Donald Trump (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Donald Trump Net Worth In Dollars: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) संपन्न हुए थे, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रूझानों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trum), कमला हैरिस से आगे निकल गए हें। अगर उन्हें 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज हासिल हो जाते हैं तो वो एक बार फिर यूएस के प्रेसिडेंट बन जाएंगे। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) पद को संभाला था, लेकिन बीते चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप कितने अमीर हैं (Donald Trump Kitne Ameer Hai) और उनके पास कितनी संपत्ति (Donald Trump Ki Sampatti) है।

डोनाल्ड ट्रंप नेटवर्थ (Donald Trump Net Worth 2024)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बता दें डोनाल्ड ट्रंप केवल एक पॉपुलर और कुशल नेता ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। वह अरबों के कारोबार के मालिक हैं। उनके पास होटल और रियल एस्टेट की कई कंपनियां हैं। इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री पूरी करने के बाद ही वह अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बंटाने लगे थे। उनके पिता फ्रेड ट्रम्प न्यूयॉर्क के एक रियल एस्टेट व्यवसायी थे। ट्रंप ने अपने पिता के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया और खुद को एक ब्रांड के रूप में विकसित किया। इसके बाद ट्रंप की राजनीति में दिलचस्पी होने लगी और उन्होंने पहली बार 1987 में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य के रूप में पंजीकरण कराया।

डोनाल्ड ट्रंप की गिनती अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं (US Richest Leaders) में होती है। साथ ही वह व्हाइट हाउस के सबसे अमीर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में 533वें नंबर के अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 6.7 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि अक्टूबर में उनकी संपत्ति में उछाल दर्ज की गई थी, जिसके बाद 29 अक्टूबर तक उनकी नेटवर्थ आठ अरब डॉलर के करीब तक दर्ज की गई थी। जानकारी के मुताबिक, ये पैसे ज्यादातर रियल एस्टेट और दूसरे बिजनेस से आए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप प्रॉपर्टी (Donald Trump Property)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का है, जबकि दूसरा बड़ा हिस्सा उनके गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और बंगलों का है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं। ट्रंप फ्लोरिडा, सेंट मार्टिन, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, हवाई, इलिनॉइस और नेवादा के अलावा यूरोप, एशिया और साउथ अमेरिका में कई महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के मालिक हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि ट्रंप के पास 19 गोल्फ कोर्स, एयरक्राफ्ट्स और कारों का बेहतरीन कलेक्शन है। उनके पास 5 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि रॉल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड और मर्सिडिज बेंज जैसी तमाम लग्जरी गाड़ियां कलेक्शन में शामिल हैं।

Shreya

Shreya

Next Story