TRENDING TAGS :
कौन हैं Sheikha Mahra के शौहर? राजकुमारी को छोड़ दूसरी औरत से चला रहे चक्कर
Sheikha Mahra Divorce: शेखा माहरा के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने पति संग तलाक का ऐलान किया है।
¶Sheikha Mahra Divorce: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Shaikha Mahra Bint Mohammed Bin Rashid Al Maktoum) ने अपने पति से सार्वजनिक तौर पर तलाक का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति को तलाक दिया है। उनके इस पोस्ट ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। लोग UAE की शहजादी के इस फैसले पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने दो महीने पहले ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था।
शेखा माहरा बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारियों में से एक हैं। दुबई की शहजादी ने मई 2023 में शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। शादी के 12 महीने बाद शेखा माहरा ने एक बेटी को जन्म दिया और बच्ची के जन्म के दो महीने बाद ही उन्होंने अपने शौहर से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। कपल शादी के मात्र एक साल बाद ही अलग हो गए हैं।
पोस्ट में शेखा माहरा ने लगाया ये आरोप
राजकुमारी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- प्रिय पति, चूंकि आप किसी और के साथ हैं, इसलिए मैं अपने तलाक का ऐलान करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना। आपकी पूर्व पत्नी।
शेखा माहरा के इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि शेख माना (Sheikh Mana Bin Mohammed Al Maktoum) का किसी और महिला के साथ संबंध चल रहा है। इसलिए शेखा माहरा ने उन्हें तलाक दिया है। तलाक के ऐलान के बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है और प्रोफाइल से एक दूसरे के साथ की सभी तस्वीरें डिलीज कर दी हैं।
कौन हैं शेखा माहरा के एक्स पति?
दूसरी महिला संग अफेयर और राजकुमार संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम अरब का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह एक बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर हैं। शेख माना शेख मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम के बेटे हैं। वे यूएई में कई सफल बिजनेस वेंचर में शामिल रहे हैं। बात करें शेख माना की कुल संपत्ति की तो उनके पास करीब 1.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। जबकि शेखा माहरा के पास भी अरबों रुपये की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेखा माहरा की नेटवर्थ करीब 300 मिलियन डॉलर है।