×

डुकाती ने भारत में स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल का नया संस्करण पेश किया

स्क्रैम्बलर की रेंज में आइकॉन, फुल थ्रोटल, कैफे रेसर और डेजर्ट स्लेड जैसे मॉडल हैं। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार नयी आइकॉन की कीमत 7.89 लाख रुपये, फुल थ्रोटल का मूल्य 8.92 लाख रुपये, कैफे रेसर की कीमत 9.78 लाख रुपये और डेजर्ट स्लेड की कीमत 9.93 लाख रुपये है।

SK Gautam
Published on: 26 April 2019 7:32 PM IST
डुकाती ने भारत में स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल का नया संस्करण पेश किया
X

नई दिल्ली: इटली की सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी डुकाती ने स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल का नया संस्करण बाजार में उतारा है। इस मोटरसाइकिल की (एक्स-शोरूम) कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 9.93 लाख रुपये के बीच है।

ये भी देखें : उफ्फ ये गर्मी ! इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान

स्क्रैम्बलर की रेंज में आइकॉन, फुल थ्रोटल, कैफे रेसर और डेजर्ट स्लेड जैसे मॉडल हैं। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार नयी आइकॉन की कीमत 7.89 लाख रुपये, फुल थ्रोटल का मूल्य 8.92 लाख रुपये, कैफे रेसर की कीमत 9.78 लाख रुपये और डेजर्ट स्लेड की कीमत 9.93 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा है कि देशभर की सभी नौ डीलरशिप पर इन मॉडलों की बुकिंग शुरू हो गयी है।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story