×

Duniya Ka Pahla Dinosaur: लंदन के एक नीलामघर में डायनासोर को खरीदने के लिए लगेगी बोली, मोटी कमाई की उम्मीद

Duniya Ka Pahla Dinosaur: भले ही डायनासोर आज के समय में विलुप्त हो चुकें हैं लेकिन अब दुनिया के पहले डायनासोर की नीलामी होने जा रही है। जिस्सकी बोली काफी ऊंचीं लगने की उम्मीद की जा रही है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Jyotsna Singh
Published on: 14 Dec 2024 8:00 AM IST (Updated on: 14 Dec 2024 8:00 AM IST)
Duniya Ka Pahla Dinosaur
X

Duniya Ka Pahla Dinosaur 

Duniya Ka Pahla Dinosaur: अपने भीतर कई रहस्यों और सभ्यताओं को समेटे जुरासिक काल खास तौर से डायनासोर के लिए अधिक लोकप्रिय माना जाता है। पर्यावरणीय बदलाव के साथ यहां कई बड़े ज़मीनी जानवर खत्म हो गए। लेकिन डायनासोर कुछ समय के लिए बच गए, जिससे उन्हें कई तरह के रूपों में विकसित होने और संख्या में वृद्धि करने का अवसर मिला। जुरासिक काल में हरे-भरे पेड़-पौधे उगते थे, जिससे पौधे खाने वाले डायनासोरों, जैसे कि स्टेगोसॉरस, को भरपूर भोजन मिलता था। सबसे शुरुआती जुरासिक डायनासोर में से कुछ हेटेरोडोन्टोसॉरिड्स हैं। ये छोटे सरीसृप थे जो केवल दो मीटर लंबे होते थे। एक जीवाश्म विशेषज्ञ सूसी का कहना है कि “ हेटेरोडोन्टोसॉरस सबसे शुरुआती जुरासिक डायनासोर में से एक है जिसे हम समय के साथ जानते हैं। लेकिन यह डायनासोर के विकासवादी कड़ी में कहाँ फिट बैठते है, यह अभी भी एक सवाल है।“ जीवाश्म विज्ञानियों ने डायनासोर के अब तक 500 विभिन्न वंशों और 1000 से अधिक प्रजातियों की पहचान की है। इनके अवशेष पृथ्वी के हर महाद्वीप पर पाये जाते हैं। लगभग 150 मिलियन वर्ष पहले, जुरासिक काल के उत्तरी अमेरिका के मैदानों और जंगलों में, दो डायनासोर सौम्य, कम दिमाग वाले, प्रभावशाली ढंग से प्लेटेड स्टेगोसॉरस और एलोसोरस अपने फुर्तीले, तीन-उँगलियों वाले और हमेशा भूखा रहने वाले अपने आकार और भव्यता के लिए प्रसिद्ध थे। एक नीलाम घर में रखे ऐसे तीन वास्तविक जीवाश्म की अब नीलामी होने जा रही।

ये थे दुनिया के पहले डायनासोर


सबसे पुराने डायनासोर जिनके जीवाश्म आज भी अच्छी तरह से उपस्थित हैं, वे उत्तरी अर्जेंटीना में लेट ट्राइसिक इस्चिगुआलास्टो फॉर्मेशन में पाए गए हैं। इन चट्टान परतों में पाए गए कंकालों में मांस खाने वाले डायनासोर हेरेरासॉरस और ईओराप्टर के साथ-साथ पौधे खाने वाले डायनासोर पिसानोसॉरस भी शामिल हैं। वहीं वैज्ञानिकों ने यह भी पता लगाया है कि 73 मिलियन वर्ष पहले डायनासोर का राजा कहे जाने वाले टी रेक्‍स पूर्व के अनुमान से 70 फीसदी ज्‍यादा बड़े होते थे। उनका वजन दो हाथियों के वजन के बराबर होता था। ये डायनासोर आज से 6.8 करोड़ साल पहले अमेरिका में पाया जाता था।

इन डायनासोर की होगी नीलामी

बच्चों के लिए आज के दौर में मनोरंजन का केंद्र बन चुके खतरनाक आदमखोर डायनासोर को लेकर बनी फिल्मों और किताबों में इनके भयानक रूप को दर्शाया गया है। यही वजह कि अपने ऐतिहासिक महत्व से जुड़े होने के कारण नीलामी में इनके कंकाल को खरीदने के लिए लोग मुंहमांगी कीमत अदा करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक तीन और डायनासोर कंकाल की नीलामी लंदन में होने वाली है।


अमेरिका में एक खुदाई से निकले ये कंकाल क्रिस्टीज नीलामी घर द्वारा अभी तक संरक्षित किए जा रहे थे। नीलामी घर द्वारा नीलामी के लिए तैयार डायनासोर के जीवाश्म को लेकर जानकारी दी गयी है कि इनमें से दो एलोसॉरस समुदाय से और एक स्टेगोसॉरस समुदाय से संबंधित है। जिसमें से दो वयस्क और एक किशोर है। इनके कंकाल को अमेरिका के राज्य व्योमिंग में खुदाई करके निकाला गया था, जिन्हें अब नीलामी के लिए लंदन के क्रिस्टीज के शोरूम में प्रदर्शित किया जाएगा।

लंदन के क्रिस्टीज नीलामीघर में नीलामी को लेकर है उत्साहित


लंदन के क्रिस्टीज नीलामीघर में विज्ञान और प्राकृतिक इतिहास के प्रमुख जेम्स हिस्लोप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “डायनासोर के कंकाल को नीलामी में लोगों के लिए देखना एक दुर्लभ घटना है। यक़ीनन इनकी नीलामी रोमांचक होगी।“

लंदन के क्रिस्टीज नीलामी घर द्वारा लगाई जा रही इनकी मोटी कीमत

नीलाम घर के लोग जुरासिक काल के तीन डायनासोर के कंकाल की मोटी कीमत मिलने के लिए उत्साहित है। इनमें से स्टेगोसॉरस को बेचने की अनुमानित कीमत 50 लाख पाउंड से 80 लाख पाउंड भारतीय रुपए में करीब 54 करोड़ रुपये से लेकर 86 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है। तीसरा एक स्टेगोसॉरस जीवाश्म है, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख पाउंड-50 लाख पाउंड यानी भारतीय रुपए के मुताबिक 32 करोड़-54 करोड़ रुपये के लगभग हो सकती है।

इससे पहले भी नीलम हो चुके हैं डायनासोर

इस नीलामी से पहले भी कई डायनासोर को बेचा जा चुका है। जिनकी ऊंची कीमतों ने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सोथबी नामक नीलामी घर ने डायनासोर के इस कंकाल की नीलामी की थी।यह कंकाल स्टेगोसोरस समुदाय का था। जो शाकाहारी डायनासोर थे। इस डायनासोर का कंकाल लगभग 373 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम हुआ था। जबकि इसी साल जुलाई 2024 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक डायनासोर का कंकाल 4.46 करोड़ डॉलर लगभग 373 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था।

नीलाम घर द्वारा लगाई जा रही अनुमानित कीमत की तुलना में इस डायनासोर का कंकाल करीब ग्यारह फीसदी अधिक कीमत के साथ नीलाम हुआ था।इस कंकाल ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह सबसे अधिक महंगा बिकने वाला जीवाश्म बन गया।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story