×

असहनीय दांत दर्द से अब मिलेगा छुटकारा, अपनाए ये घरेलू उपाय

दांत का असहनीय दर्द होने पर बिना दवा के नहीं रह पाते । लेकिन ऐसा हर बार करना ठीक भी नहीं इससे आपकी सेहत पर असर पड़ेगा ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 14 July 2021 4:01 PM IST
toothache problem
X

दांत का दर्द (फोटो : सोशल मीडिया )

दांत का दर्द सबसे ज्यादा दर्दनाक होता है । दांत का असहनीय दर्द होने पर बिना दवा लिए नहीं रह पाते । लेकिन ऐसा हर बार करना ठीक भी नहीं, इससे आपकी सेहत पर असर पड़ेगा । दांतों में दर्द होने के कई कारण है । कई बार दांतों में ज्यादा मीठा खाने से कीड़े लग जाते हैं या दांतों की ठीक से सफाई ना करने से उसमें सड़न, बैक्टीरियल इंफेक्शन होने लगते हैं । इससे दांत कमजोर होने लगता है । फिर सभी एक ही काम करते हैं, इमरजेंसी में पेन किलर दवाओं का सेवन । लेकिन ऐसा नहीं है कि दर्द की समस्या पेन किलर दवा से ही दूर हो । आप घर में ही घरेलू उपाए कर के दांत के दर्द से राहत पा सकते हैं ।

अमरुद की पत्ती: अमरुद की कोमल पत्तियों को तोड़ कर उसे धो लें, उसे चबाएं, आपको आराम ज़रूर मिलेगा ।

नमक और सरसों का तेल: जिन्हें अक्सर दांतों में दर्द की शिकायत रहती है, तो सरसों के तेल का उपयोग करें ।

-आधा चम्मच नमक लें उसमें आधा चम्मच सरसों का तेल डालें ।

-दोनों को मिला लें ।

-अपनी ऊँगली की मदद से मसूड़ों पर हलके से मालिश करें , कुछ ही दिनों में आपको आराम महसूस होने लगेगा ।

नींबू: नींबू में विटामिन सी पाया जाता है । ये दांत के दर्द को कम करने में मदद करता है । नींबू के आधे टुकड़े को अपने दर्द हो रहे दांतों पर हल्के हाथों से रगड़ें । आराम मिलने लगेगा ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story