TRENDING TAGS :
Energy Drinks For Summer: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये एनर्जी ड्रिंक, देंगे भरपूर एनर्जी
Energy Drinks: गर्मियों में हाइड्रेटेड और रिफ्रेश रहने के लिए आप एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं
Energy Drinks For Summer: गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में आलस और थकान बेहद जल्दी हो जाती है। साथ ही गर्म हवाओं और गर्मी से शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है। ऐसे में एनर्जी ड्रिंक्स (Summer Energy Drinks) आपकी बेहद मदद कर सकते हैं। यह न केवल आपके शरीर को काम करने के लिए भरपूर एनर्जी देंगे, बल्कि शरीर को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही रिफ्रेश रखने का काम भी करेंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसे एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें मौजूद मिनरल्स और पोषक तत्व गर्मियों के सीजन में आपको एनर्जी देने के साथ ही हाइड्रेट भी रखेंगे।
नींबू पानी
गर्मियों के दिनों में अधिकतर घरों में लोग नींबू पानी का सेवन करना पसंद करते हैं। यह जल्द तैयार हो जाता है और शरीर को हाइड्रेट भी रखता है। साथ ही नींबू में मौजूद विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और हीट स्ट्रोक और लू से बचाने का काम करता है। ऐसे में यह आपके लिए बेस्ट ड्रिंक हो सकता है।
नारियल पानी
नारियल पानी कई मायनों में शरीर को फायदा पहुंचाता है। वैसे तो यह हर मौसम में बेहद अच्छा होता है, लेकिन गर्मियों में खास तौर से आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह ठंडक पहुंचाने के साथ ही सुस्ती को भी दूर भगाता है। नारियल पानी डिहाइड्रेशन से भी बचाने का काम करेगा।
छाछ
गर्मियों के दिनों में छाछ भी शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करेगा और तुरंत आपको रिफ्रेश करेगा। खास बात यह है कि इसमें कैल्शियम, विटामिन भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो कि शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं। यह आराम से हर कहीं उपलब्ध होता है।
आम पना
अगर आपको गर्मी के दिनों में कुछ रिफ्रेशिंग और टेस्टी पीने का मन करें तो आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। आम का पना भी शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और आपको काम करने के लिए भरपूर एनर्जी देता है।
सत्तू का शरबत
सत्तू का शरबत बिहार में बेहद लोकप्रिय है, जो कि पीने में बेहद टेस्टी होता है। यह आपकी बॉडी को ठंडा रखेगा और काफी हेल्दी भी होता है। आप गर्मी के दिनों में इस ड्रिंक का भी सेवन कर सकते हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।