TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Donald Trump Children Education: 5 बच्चों के पिता हैं डोनाल्ड ट्रंप, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं बच्चे

Donald Trump Children: पूर्व में अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पांच बच्चों के पिता हैं। इनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 6 Nov 2024 11:51 AM IST (Updated on: 6 Nov 2024 11:53 AM IST)
Donald Trump Children Education: 5 बच्चों के पिता हैं डोनाल्ड ट्रंप, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं बच्चे
X

Donald Trump Children (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Donald Trump Family Education: अमेरिका में बीते दिन हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) के बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) से आगे निकल गए हैं। अब देखना ये होगा कि ट्रंप एक बार फिर यूएस के प्रेसिडेंट (New US President) बन पाते हैं या नहीं। इससे पहले वो 2017 से 2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर काम कर चुके हैं।

अमेरिका के जाने माने और पावरफुल नेता में गिने जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप राजनीति में आने से पहले पूरी तरह पारिवारिक बिजनेस (Donald Trump Family Business) में एक्टिव थे। उनके परिवार का ताल्लुक राजनीति से नहीं था। लेकिन इसके बाद भी ट्रंप ने बिजनेस की ही तरह पॉलिटिक्स में भी खुद की अलग पहचान बनाई। आज हम जानेंगे डोनाल्ड ट्रंप और उनके बच्चों की एजुकेशन के बारे में। आइए जानते हैं कितने पढ़े-लिखे हैं उनके बच्चे।

कितने पढ़े-लिखे हैं डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Education In Hindi)

पूर्व में अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की स्कूली शिक्षा संडे स्कूल और फिर न्यूयॉर्क मिलिट्री अकेडमी से पूरी हुई। 1964 में मिलट्री स्कूल से पासआउट होने के बाद ट्रम्प ने दो साल तक फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके बाद ट्रंप ने पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर ले लिया और यहां के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने पिता फ्रेड ट्रम्प के साथ रियल एस्टेट के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे।

ट्रंप के कितने बच्चे हैं (Donald Trump Ke Kitne Bacche Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं। दो पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। मौजूदा समय में उनकी पत्नी Melania Trump हैं, जिनके साथ उनकी शादी साल 2005 में हुई थी। उनकी पहली शादी साल 1977 में इवाना से हुई थी, जिसके साथ उनके 3 बच्चे हुए। इनमें बेटा डोनाल्ड जूनियर, बेटी इवांका और सबसे छोटा बेटा एरिक शामिल हैं। ट्रंप और इवाना 1990 में एक दूसरे से अलग हो गए। इसकी वजह ट्रंप का दूसरी महिला के साथ रिश्ते में होना था। वो और कोई नहीं बल्कि मॉडल मार्ला मेपल्स (Marla Maples) थीं, जिनसे ट्रंप ने दूसरी शादी रचाई।

मार्ला मेपल्स (Marla Maples) के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 1993 में शादी रचाई थी। मार्ला से ट्रंप की चौथी संतान टिफनी का जन्म हुआ। हालांकि, इनका भी रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। दोनों 1997 में अलग हो गए। जब मार्ला के साथ उनके तलाक का प्रोसेस चल ही रहा था, उसी बीच ट्रंप की मुलाकात 1998 में स्लोवेनियन मॉडल मेलानिया नॉस (Melania Trump) से हुई। कुछ सालों बाद 2004 में डोनाल्ड ने मेलानिया मेट गाला के दौरान प्रपोज किया। 22 जनवरी 2005 को दोनों ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम बैरन ट्रम्प है।

कितना पढ़े-लिखे हैं डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे (Donald Trump Children Education)

डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर (Donald John Trump Jr. Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले बात करते हैं डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर के एजुकेशन की। उन्होंने पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से साल 2000 में बीएस (इकोनॉमिक्स) में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

इवांका मैरी ट्रंप (Ivanka Marie Trump Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वहीं, ट्रंप की दूसरी संतान और पहली बेटी इवांका ने न्यूयॉर्क सिटी के मैनहेटन के क्राइस्ट चर्च और चैंपियन स्कूल से पढ़ाई की है। इवांका ने भी पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

एरिक फ्रेडरिक ट्रंप (Eric Frederick Trump Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी संतान एरिक ने वॉशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एंड मैनेजमेंट में स्नातक का कोर्स किया है।

टिफनी एरियाना ट्रंप (Tiffany Trump Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वहीं, टिफनी ने 2016 में पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में बीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने 2020 में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से जेडी डिग्री से ग्रेजुएशन किया।

बैरन विलियम ट्रंप (Barron Trump Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ने फ्लोरिडा के एक स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसी साल उनका न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न बिजनेस स्कूल में एडमिशन हुआ है।



\
Shreya

Shreya

Next Story