×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Exam Mantra: नहीं क्लियर हो रहा एग्जाम? इस जादुई रेमेडी से किसी भी एग्जाम को कर लेंगे क्रैक

Exam Mein Pas Hone Ka Mantra: जिन व्यक्तियों को सफलता नहीं मिल रही है, दिन रात मेहनत करने के बाद भी हाथ में सिर्फ निराशा ही लग रही है, ऐसे लोगों के लिए हम एक जबरदस्त रेमेडी लेकर आए हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 5 May 2024 8:45 AM IST (Updated on: 5 May 2024 9:44 AM IST)
Exam Mantra
X

Exam Mantra (Photo- Social Media)

Exam Mein Pas Hone Ka Mantra: आज का दौर कुछ ऐसा है कि बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नहीं होता, जनसंख्या इतनी अधिक हो गई है कि हर फील्ड में ही स्ट्रगल करने वालों की संख्या लाखों तक पहुंच गई है, कोई नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहा है तो कोई अच्छी पोस्ट की तैयारियों में जुटा हुआ है, तो वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं, लेकिन कई बार क्या होता है कि 100 प्रतिशत देने के बाद भी व्यक्ति को रिज़ल्ट नहीं मिलता, लगातार असफलता का ही सामना करना पड़ता है, जिन व्यक्तियों को सफलता नहीं मिल रही है, दिन रात मेहनत करने के बाद भी हाथ में सिर्फ निराशा ही लग रही है, ऐसे लोगों के लिए हम एक जबरदस्त रेमेडी लेकर आए हैं, आइए बताते हैं।

एग्जाम को क्रैक करने का नुस्खा (Exam Pas Karne Ka Upay)

आज के समय में कंपटीशन बहुत बढ़ गया है, सभी किसी न किसी एग्जाम को क्रैक करने में लगे हुए हैं, यदि आप भी किसी एग्जाम को लंबे समय से पास करने की कोशिश कर रहें हैं, लेकिन हर बार कुछ न कुछ बाधा आ जाती है तो इसके लिए हम आपको एक असरदार मंत्र बताते हैं, जिसका जाप करने से आप वह एग्जाम झट से क्लियर कर लेंगे। जी हां! यह सरस्वती मां का मंत्र है, जो बहुत ही पॉवरफुल है।


45 बार करें इस मंत्र का जाप (Chant This Mantra Every Day)

आपको सरस्वती मां के एक खास मंत्र का जाप करना है, जैसा कि आप सब जानते होंगे कि सरस्वती मां को विद्या की देवी कहा जाता है, ऐसे में यदि आप इस मंत्र का जाप करेंगे तो सरस्वती मां की विशेष कृपा होगी। बस आपको रोजाना "ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नम:" मंत्र का जाप करना है, इसे रोजाना 45 बार जपना है। इस मंत्र का जाप तबतक करना है, जब तक आपका एग्जाम हो नहीं जाता। इसके बाद जब रिजल्ट आएगा तो आप हैरान ही रह जायेगा, न सिर्फ आप पास हो जायेंगे, बल्कि बहुत अच्छे नंबरों से पास होंगे।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story