×

फेसबुक पर यह वायरस चुरा रहा है आपकी पर्सनल डिटेल्स, क्या आपको पता चला?

By
Published on: 5 Oct 2016 10:17 AM GMT
फेसबुक पर यह वायरस चुरा रहा है आपकी पर्सनल डिटेल्स, क्या आपको पता चला?
X

fb

लखनऊ: अगर आप भी फेसबुक के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि न दिनों फेसबुक पर एक वायरल तेजी से फैल रहा है। वीडियो आइकॉन की तरह यह वायरस सीधा आपकी टाइमलाइन या चैट बॉक्स में आता है और आपकी पर्सनल इनफार्मेशन व डिटेल्स चुरा सकता है।

खबरों की मानें तो इस वायरस का फॉर्मेट जेनुइन लगे, इस वजह से यह वायरस फेसबुक यूजर्स के फोटोज, प्रोफाइल पिक्चर आदि को यूज कर रहा है। बता दें कि यह वायरस आपकी फोटो वाले पोस्ट में फ्रेंड्स को ऑटोमैटिकली टैग कर देता है।

आगे की स्लाइड में जानिए इस वायरस से बचने का तरीका

fb1

बता दें कि यह वायरस वीडियो भी हो सकता है ऐसे में जब आप इस वीडियो पर क्लिक करते हैं, फेसबुक पर आपके कॉन्टैक्ट्स को वायरस ऑटोमैटिकली स्कैन कर लेता है और फिर वह इसी तरह का लिंक आपके दोस्तों को भेज देता है। वहीं यह भी जान लें कि यह एक ऐसा वायरस है, जो वीडियो पर क्लिक करने वाले किसी को भी अपने गिरफ्त में ले सकता है। देखते ही देखते आपके अकाउंट से कई मैसेज सेंड हो जाते हैं।

इन टिप्स से बचें इस फेसबुक वायरस से

-सबसे पहले अगर आपने अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट किया गया कोई वीडियो देखा है, तुरंत उसे डिलीट मार दें।

-इसके बाद ऐक्टिविटी लॉग में जाएं और सभी पोस्ट्स को डिलीट कर दें।

-अपने फेसबुक एकाउंट्स से ऐसे ऐप्स को अपनी प्रोफाइल से हटा दें, जो आपने डाउनलोड नहीं किए।

-इसके बाद ब्राउजर को क्लियर करें, कैश, कुकीज को साफ करें और सभी तरह की मैलिशियस हिस्ट्री को भी क्लियर कर दें।

-आगे भी वायरस आपके एकाउंट में एंट्री न करे, इसके लिए अपने डेस्कटॉप पर ऐंटीवायरस रन करें।

Next Story