TRENDING TAGS :
Narayan Rane Biography: उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान देने वाले नारायण राणे कौन हैं, ये रही पूरी डिटेल
Narayan Rane Wikipedia: बीजेपी सांसद नारायण राणे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। आइए जानें उनके बारे में।
Narayan Rane Kon Hai: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) से पहले पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर तीखे हमले जारी हैं। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे (BJP MP Narayan Rane) अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह उद्धव ठाकरे को गोली मार देते। राणे के इस बयान के बाद काफी बवाल मच गया है। आइए जानते हैं नारायण राणे के बारे में डिटेल में।
कौन हैं नारायण राणे (Who Is Narayan Rane In Hindi)
नारायण राणे का पूरा नाम नारायण तातु राणे (Narayan Tatu Rane) है। उनका जन्म 10 अप्रैल 1952 को महाराष्ट्र के मुंबई में चेंबूर में तातु सीताराम राणे (Tatu Sitaram Rane) और लक्ष्मीबाई राणे (Laxmibai Rane) के घर हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता हैं। राणे पूर्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और मौजूदा समय में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से लोकसभा सांसद हैं। राणे भाजपा से पहले भारतीय कांग्रेस पार्टी और शिवसेना का हिस्सा रह चुके हैं।
परिवार में है कौन-कौन (Narayan Rane Family Members Details In Hindi)
नारायण तातु राणे की पत्नी का नाम नीलम (Narayan Rane Wife Name Neelam Rane) है। उनके दो बेटे हैं, जिनके नाम नीलेश और नितेश राणे (Narayan Rane Sons) है। नारायण की तरह उनके बेटे भी पॉलिटिक्स का हिस्सा हैं। नितेश राणे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा की तरफ से कोंकण की कणकवली सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं, नीलेश राणे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
कितने पढ़े-लिखे हैं नारायण राणे (Narayan Rane Education In Hindi)
नारायण राणे के एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Narayan Rane Kitne Padhe Likhe Hai) की बात करें तो उनका नाम देश के सबसे कम पढ़े-लिखे नेताओं में शामिल है। दरअसल, उन्होंने 11वीं कक्षा से पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने घाटकोपर के स्कूल से हाईस्कूल पास किया।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं नारायण राणे (Narayan Rane Net Worth In Hindi)
बात करें नारायण राणे की कुल संपत्ति (Narayan Rane Ki Kul Sampatti) की तो चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, बीजेपी नेता के पास 108 करोड़ 87 लाख 39 हजार 226 रुपये की टोटल नेटवर्थ (Narayan Rane Net Worth) है। उन पर 38 करोड़ 5 लाख 45 हजार 281 रुपये की देनदारी भी है।