×

Digital Arrest Kya Hai: डिजिटल अरेस्ट क्या है, जाल में फंसे मशहूर यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा, कहीं आपकी भी जेब न हो जाए खाली

Ankush Bahuguna On Digital Arrest: पॉपुलर यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा हाल ही में डिजिटल अरेस्ट हो गए थे, जिसका एक्सपीरिएंस उन्होंने एक वीडियो में शेयर किया है। आइए जानें क्या होता है डिजिटल अरेस्ट।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 6 Jan 2025 1:32 PM IST
Digital Arrest Kya Hai: डिजिटल अरेस्ट क्या है, जाल में फंसे मशहूर यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा, कहीं आपकी भी जेब न हो जाए खाली
X

Digital Arrest (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

What Is Digital Arrest: जाने माने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा (Ankush Bahuguna) ने हाल ही में अपने डिजीटल अरेस्ट के एक्सपीरिएंस को लोगों के साथ साझा किया। इंफ्लुएंसर ने बताया कि उन्हें हाल ही में कुछ ठगों ने बुरी तरह अपनी जाल में फंसाया और वह करीब 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी सदमे में हूं। मैंने पैसे गंवा दिए, अपनी मेंटल हेल्थ (Mental Health) गवां दी और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा हुआ।

ऑटोमेटेड कॉल से जाल में फंसे यूट्यूबर

अंकुश बहुगुणा (Ankush Bahuguna) ने एक वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि ये सबकुछ एक ऑटोमेटेड कॉल से शुरू हुआ। जिसमें मुझसे कहा गया कि मेरे कूरियर की डिलीवरी कैंसिल हो गई है, हेल्प के लिए जीरो दबाएं। मैंने किसी को कुछ भी कूरियर नहीं किया था, लेकिन फिर भी मैंने जीरो दबा दिया, जो कि मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी। इसके बाद उन्हें बताया गया कि आप जो पैकेट चीन भेज रहे थे, उसे कस्टम ने उसे जब्त कर लिया है। उसमें कुछ अवैध चीजें पाई गई हैं। यह एक सीरियस केस है। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जा चुका है और उन्हें जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इन सभी चीजों से अंकुश बहुत घबरा गए और कहा कि उन्हें इस कूरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद स्कैमर्स ने उनसे कहा कि उन्हें इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस से बात करनी होगी। फिर उसी कॉल के जरिए बहुगुणा को एक पुलिस अधिकारी से जोड़ा जाएगा। बहुगुणा ने कहा कि इसके बाद पता नहीं कैसे वॉइस कॉल, Whatsapp वीडियो कॉल में बदल गई। वीडियो कॉल पर स्कैमर्स पुलिस की वर्दी में दिख रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे कई गंभीर अपराध में शामिल है। कुछ क्रिमिनल्स के नाम लेकर मुझसे पूछताछ करने लगे।

किसी से बात नहीं कर सकते थे अंकुश

अंकुश ने कहा कि ये पता होने के बावजूद भी कि आपने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन ये सिचुएशन ऐसी बना देते हैं कि तुम्हारा दिमाग काम करना बंद कर देता है। अधिकारी ने मुझसे कहा कि हम आपको आपकी बेगुनाही साबित करने का मौका देंगे, लेकिन इसके लिए आपको हमारे साथ सहयोग करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा और उनसे दुर्व्यवहार किया जाएगा इसके बाद अधिकारी ने उनसे कहा कि आप सेल्फ कस्टडी में हैं। इसके बाद अगले 40 घंटों के लिए मैं वो कॉल कट नहीं कर सकता था। इस दौरान मैं ना किसी की कॉल उठा सकता था, ना किसी से मैसेज कर सकता था। मुझे घर में मौजूद हर गैजेट को ऑफ करना पड़ा था।

इंफ्लुएंसर के इस वीडियो (Ankush Bahuguna Viral Video) को जमकर शेयर किया जा रहा है। अंकुश के इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।

क्या है डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest Kya Hai In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज के समय में स्कैमर्स ने धोखाधड़ी के कई तरीके ढूंढ लिए हैं, जिनमें साइबर अरेस्ट (Cyber Arrest) यानी डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) भी शामिल है। यह Fraud करने का एक नया तरीका है। साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट स्कैम के जरिये करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। इसमें स्कैमर्स पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स, आरबीआई ऑफिसर बनकर आपको ऑडियो या वीडियो कॉल पर धमकाते हैं और गिरफ्तारी के झूठे बहाने से डिजिटल रूप से बंधक बना लेते हैं। डिजिटल अरेस्ट के दौरान साइबर ठग लोगों से वीडियो कॉल पर लगातार बने रहने के लिए कहते हैं और किसी अन्य से संपर्क करने से मना करते हैं। इस तरह लोग अपने ही घर में ऑनलाइन कैद होकर रह जाते हैं और इसे ही डिजिटल अरेस्ट होता है।

बता दें डिजिटल अरेस्ट के दौरान जमानत के नाम पर लोगों से पैसे भी मांगे जाते हैं। ये लोग वीडियो कॉल पर रहते हुए आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल्स और अन्य पर्सनल जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिनका इस्तेमाल वो आपके नाम पर लोन लेने या आपके बैंक खाते से पैसे उड़ाने के लिए कर सकते हैं। ये लोग इतने आत्मविश्वास से बात करते हैं कि कोई भी इनके झांसे में आ सकता है। इसलिए इस तरह की कॉल आने पर कोई पर्सनल जानकारी शेयर ना करें और तुरंत पुलिस में शिकायत करें। यदि कोई मैसेज या ई-मेल आता है तो उसे सबूत के तौर पर पुलिस को दें।



Shreya

Shreya

Next Story