×

Youtuber Nisha Madhulika: सिर्फ खाना बनाकर मशहूर हुईं ये यूट्यूबर, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Famous Youtuber Nisha Madhulika: आइए आज हम आपको यूटयूबर निशा मधुलिका के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 8 March 2024 3:47 PM IST
Famous Youtuber Nisha Madhulika Biography
X

Famous Youtuber Nisha Madhulika Biography (Photo- Social Media)

Famous Youtuber Nisha Madhulika: सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आज लाखों लोगों को देश भर में पहचान मिल गई है। देश भर के हजारों लोग अपना हुनर दिखाकर सोशल मीडिया के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं। उन्हीं में से एक निशा मधुलिका हैं। जी हां! निशा मधुलिका एक फेमस यूटयूबर बन चुकीं हैं। निशा मधुलिका यूट्यूब पर अपने कुकिंग वीडियो साझा करती हैं, उनकी अनोखी और चटपटी रेसिपी लोगों को बेहद पसंद आती है। आइए आज हम आपको यूटयूबर निशा मधुलिका के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कुकिंग वीडियो के जरिए मशहूर हुईं निशा मधुलिका

जब भी लोगों को कुछ अच्छा खाने का मन करता है तो लोग यूट्यूब का सहारा लेते हैं। वैसे तो यूट्यूब पर कई कुकिंग चैनल हैं, लेकिन लोगों का पसंदीदा कुकिंग चैनल तो निशा मधुलिका का ही है। निशा मधुलिका अपनी शानदार रेसिपी के जरिए घरों-घरों में पॉपुलर हों चुकीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि निशा मधुलिका यूट्यूब की राह पर कैसे निकलीं।


साल 2009 में शुरू किया था अपना यूट्यूब चैनल

निशा मधुलिका को यूट्यूब की दुनिया में आए हुए कई साल हों चुके हैं। उन्होंने साल 2009 में अपनी यूट्यूब जर्नी की शुरुआत की थी। साल 2009 से लेकर अब तक में निशा मधुलिका काफी महशूर हों चुकीं हैं, उनके लाखों फैंस हैं। निशा मधुलिका अपने यूट्यूब पर सिर्फ वेजिटेरियन रेसिपी ही बताती हैं।

बच्चों को ट्यूशन पढ़ातीं थीं निशा मधुलिका

यूटयूबर निशा मधुलिका ने अपनी यूट्यूब जर्नी की शुरुआत साल 2009 में की थी, लेकिन इससे पहले वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं। कुकिंग में उन्हें इंटरेस्ट तब बढ़ा जब उन्होंने एक रेसिपी ब्लॉग देखा। इसके बाद ही उन्होंने टीचिंग छोड़ कुकिंग ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया। निशा मधुलिका का कुकिंग वीडियो धीरे-धीरे लोगों का ध्यान खींचने लगा और उनके वीडियो लोगों को पसंद आने लगें।


मिलियंस में हैं यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स

निशा मधुलिका एक जानी-मानी यूट्यूब बन चुकीं हैं, यदि आप उनके यूटयूब पर सब्सक्राइबर्स की संख्या देखेंगे तो शॉक्ड ही रह जायेंगे। जी हां! उनके यूटयूब पर 14.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं अब तक निशा मधुलिका ने 2.2K टोटल वीडियो शेयर कर चुकीं हैं। उनके यूटयूब पर हजारों-लाखों में व्यूज आते हैं। निशा मधुलिका ऐसी रेसिपी बताती हैं, जो बिल्कुल नई होती है, और लोगों को पसंद भी आती है।


निशा मधुलिका नेट वर्थ

निशा मधुलिका यूट्यूब की बदौलत आज अच्छा खासा पैसा कमा रहीं हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 29 करोड़ रुपए है। निशा मधुलिका ने जब अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, तब वह सब चीजें अकेले ही मैनेज करती थीं, लेकिन अब उनकी एक छोटी सी टीम है, जो उनके काम में मदद करती है। यूट्यूब के जरिए आज वह खूब पैसे कमा रहीं हैं। निशा मधुलिका उन औरतों के लिए एक इंस्पिरेशन भी हैं, जो सपने तो देखती हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पातीं। निशा मधुलिका यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं, वहां पर भी निशा मधुलिका अपनी कुकिंग रेसिपी शेयर करती हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story