×

Fashion Tips: साड़ी में दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो Surbhi Chandna के इन स्टाइल्स को करें फॉलो

Fashion Tips in Hindi: Tv की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुरभि ना सिर्फ अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि उनके फैशन सेंस भी काफी मशहूर है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 30 Nov 2022 6:52 AM IST
Surbhi Chandana Saree look
X

Surabhi Chandana (Image: Social Media)

Fashion Tips in Hindian: Tv की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुरभि ना सिर्फ अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि उनके फैशन सेंस भी काफी मशहूर है। फिर चाहे सुरभि का इश्कबाज वाला लुक हो या नागिन में उनका खूबसूरत अंदाज फैंस को वो हर लुक्स में बेहद पसंद आई। खासकर सुरभि का साड़ी कलेक्शन कमाल का है। ऐसे में आप भी सुरभि के इन स्टाइल्स को फॉलो कर साड़ी में ग्लैमरस दिख सकती हैं:

सुरभि चंदना के इन स्टाइल्स को करें फॉलो (Surbhi Chandna Saree Looks)

पर्पल साड़ी विथ सिल्वर ज्वैलरी

लाइटवेट और पहनने में ईजी होने के साथ ही सुरभि की ये साड़ी बेहद खूबसूरत है और सुरभि इन सदियों में ग्लैमरस नजर आ रही हैं। पर्पल शेड की इस साड़ी में उनका लुक काफी गजब का लग रहा है।

Surbhi chandana purple saree look

सुरभि ने इस पर्पल साड़ी के साथ सिल्वर ज्वैलरी पहनी है जो उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा है। आप भी सुरभि के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी विथ फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

इस खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट साड़ी की तरह ही सुरभि इस साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

Surbhi Chandana Floral print saree look

आप भी मार्केट से ऐसी ही साड़ी ले सकती हैं और किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।

Surabhi Chandana Floral print saree look

आप चाहें तो इस साड़ी को दूसरे तरीकों से भी स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी

सुरभि ने ब्लैक फ्लोरल साड़ी को नियॉन कलर के विदाउट स्लीव्स वाले कॉलर ब्लाउज के साथ कैरी किया।

Surbhi Chandana Black floral print saree look

इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस और ईयररिंग्स पहने और मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला रखा।

रेड शीर साडी विथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

सुरभि चाहें जो भी ड्रेस पहने सभी में वह ग्लैमरस दिखती हैं लेकिन साड़ी में उनका जवाब ही नहीं।

Surbhi Chandana Red saree with curl hair look

सुरभि ने इस रेड शीर साड़ी को एंब्रॉयड्री वाले ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना है। इसके साथ सुरभि ने हैवी ईयररिंग्स पहना है और बालों को कर्ल कर खुला छोड़ा है।

Surbhi Chandana Red saree Off Shoulder Blouse Look

सुरभि के इस लुक को आप भी अप्लाई कर सकती हैं।

मल्टीकलर साड़ी विथ स्लीव ब्लाउज

सुरभि इस मल्टीकलर साड़ी और स्लीव ब्लाउज में कयामत ढा रही हैं। सुरभि ने बालों को खुला रखा है और सिल्वर ज्वैलरी पहना है।

Surbhi Chandana Multicolour Saree look

सुरभि के इस लुक को आप भी जरूर ट्राई करें। इस लुक में सुरभि की तरह ही आप भी खूबसूरत नजर आएंगी। सुरभि के इन स्टाइल्स को आप फॉलो कर ग्लैमरस दिख सकती हैं।





Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story