TRENDING TAGS :
Fashion Tips: साड़ी में दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो Surbhi Chandna के इन स्टाइल्स को करें फॉलो
Fashion Tips in Hindi: Tv की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुरभि ना सिर्फ अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि उनके फैशन सेंस भी काफी मशहूर है।
Surabhi Chandana (Image: Social Media)
Fashion Tips in Hindian: Tv की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुरभि ना सिर्फ अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि उनके फैशन सेंस भी काफी मशहूर है। फिर चाहे सुरभि का इश्कबाज वाला लुक हो या नागिन में उनका खूबसूरत अंदाज फैंस को वो हर लुक्स में बेहद पसंद आई। खासकर सुरभि का साड़ी कलेक्शन कमाल का है। ऐसे में आप भी सुरभि के इन स्टाइल्स को फॉलो कर साड़ी में ग्लैमरस दिख सकती हैं:
सुरभि चंदना के इन स्टाइल्स को करें फॉलो (Surbhi Chandna Saree Looks)
पर्पल साड़ी विथ सिल्वर ज्वैलरी
लाइटवेट और पहनने में ईजी होने के साथ ही सुरभि की ये साड़ी बेहद खूबसूरत है और सुरभि इन सदियों में ग्लैमरस नजर आ रही हैं। पर्पल शेड की इस साड़ी में उनका लुक काफी गजब का लग रहा है।
सुरभि ने इस पर्पल साड़ी के साथ सिल्वर ज्वैलरी पहनी है जो उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा है। आप भी सुरभि के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी विथ फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
इस खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट साड़ी की तरह ही सुरभि इस साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
आप भी मार्केट से ऐसी ही साड़ी ले सकती हैं और किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।
आप चाहें तो इस साड़ी को दूसरे तरीकों से भी स्टाइल कर सकती हैं।
ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी
सुरभि ने ब्लैक फ्लोरल साड़ी को नियॉन कलर के विदाउट स्लीव्स वाले कॉलर ब्लाउज के साथ कैरी किया।
इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस और ईयररिंग्स पहने और मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला रखा।
रेड शीर साडी विथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज
सुरभि चाहें जो भी ड्रेस पहने सभी में वह ग्लैमरस दिखती हैं लेकिन साड़ी में उनका जवाब ही नहीं।
सुरभि ने इस रेड शीर साड़ी को एंब्रॉयड्री वाले ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना है। इसके साथ सुरभि ने हैवी ईयररिंग्स पहना है और बालों को कर्ल कर खुला छोड़ा है।
सुरभि के इस लुक को आप भी अप्लाई कर सकती हैं।
मल्टीकलर साड़ी विथ स्लीव ब्लाउज
सुरभि इस मल्टीकलर साड़ी और स्लीव ब्लाउज में कयामत ढा रही हैं। सुरभि ने बालों को खुला रखा है और सिल्वर ज्वैलरी पहना है।
सुरभि के इस लुक को आप भी जरूर ट्राई करें। इस लुक में सुरभि की तरह ही आप भी खूबसूरत नजर आएंगी। सुरभि के इन स्टाइल्स को आप फॉलो कर ग्लैमरस दिख सकती हैं।