TRENDING TAGS :
Saree Style Tips: कोर्सेट ब्लाउज के साथ ऐसे स्टाइल करें साड़ी, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश
Corset Blouse Designs: साड़ी का लुक इनहेंस करने में ब्लाउज का सबसे ज्यादा अहम रोल होता है। अगर आप कोर्सेट ब्लाउज पहनने जा रही हैं तो इस तरह से उसे साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Saree Style Tips In Hindi: इस समय देशभर में शादियों का सीजन (Wedding Season) जारी है। शादी के दौरान लड़कियों का सबसे मनपंसदीदा आउटफिट साड़ी होती है। लेकिन साड़ी को स्टाइल करना एक टास्क से कम नहीं होता। भले ही कितनी भी स्टाइलिश साड़ी क्यों ना ले लो, लेकिन जब तक उसे अच्छे से स्टाइल ना किया जाए तो साड़ी का लुक खिलकर नहीं आता। साड़ी का लुक इनहेंस करने में ब्लाउज का सबसे ज्यादा अहम रोल होता है। अगर आप अपनी साड़ी के साथ कुछ बोल्ड ब्लाउज डिजाइन कैरी करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन्स (Corset Blouse Designs) और उन्हें स्टाइल करने के आइडियाज (Corset Blouse With Saree) लेकर आए हैं।
साड़ी के साथ कैसे स्टाइल करें कोर्सेट ब्लाउज
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। वह 44 साल की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेस को अपने फैशन से टक्कर देती हैं। आप उनका यही लुक ले लीजिए, जब करीना सिंघम अगेन ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस साड़ी में पहुंचीं तो हर किसी की निगाहें उनपर ही टिक गईं। उन्होंने अपनी टिशू साड़ी को कोर्सेट ब्लाउज (Corset Blouse) के साथ पेयरअप किया था। लेकिन इस लुक में सबसे ज्यादा हाइलाइट प्वाइंट उनके पल्लू लेने का अंदाज रहा। आप भी करीना की तरह अपनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
कोर्सेट ब्लाउज (Corset Blouse) आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है और इसे पहनने के बाद आप इंडियन ड्रेस में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लग सकती हैं। आप शिल्पा शेट्टी की तरह अपनी साड़ी को कोर्सेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। अगर आपको गले को बिल्कुल खाली नहीं रखना है तो आप इसे चोकर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
अक्सर लोग शादियों में हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ सिंपल लुक वाली साड़ियां पहनना पसंद करते हैं, खासकर यंग लड़कियां। अगर आपकी भी साड़ी सिंपल है और कोर्सेट ब्लाउज खूब एम्ब्रॉयडरी वाला रहने वाला है तो इस तरह से अपने पल्लू को आप कैरी कर सकती हैं। फ्रंट ओपन पल्ला काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा और इससे आपकी साड़ी का लुक भी अच्छी तरह दिखेगा।
इसके अलावा आप सिंपल तरीके से भी अपनी साड़ी को कोर्सेट ब्लाउज (Corset Blouse) के साथ स्टाइल कर सकती हैं। जैस्मिन भसीन और सुहाना खान ने अपने स्टाइलिश ब्लाउज को प्लीट्स वाले पल्लू के साथ पहना था, जिसमें दोनों ही काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। आप इस तरह भी साड़ी पहनकर शादी में लाइमलाइट लूट सकती हैं।