×

Fashion Tips: वेस्टर्न से ट्रेडिशनल तक Rubina Dilaik ने अपने लुक्स से किया हमेशा इंप्रेस, आप भी ट्राई करें ये स्टाइल

Fashion Tips in Hindi: छोटी बहु यानी रूबीना दिलाइक टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 26 Nov 2022 5:40 PM IST
Style tips
X

Fashion tips (Image: Social Media)

Fashion Tips: छोटी बहु यानी रूबीना दिलाइक टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस है। Biggboss 14 की भी विनर रही हैं और फिलहाल Jhalak Dikhhla jaa में डांस का झलक दिखा रही हैं। रूबीना अपने प्रोफेशन के साथ साथ अपने पर्सनल और स्टाइल से भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। रूबीना ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सभी को इंप्रेस किया है। अगर आप भी ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न कपड़ों में स्टाइलिस्ट दिखना चाहती हैं तो रूबीना के इन स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं:

पर्पल सूट

अगर आप अपनी फ्रेंड या किसी शादी में जाने के लिए ड्रेस ढूंढ रही हैं, तो आपको रुबीना का यह पर्पल सूट लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।


रुबीना ने पर्पल सूट के साथ लाइट ऑरेंज शिफॉन दुप्‍पटा कैरी किया है। साथ में ज्वेलरी में उन्‍होंने सिल्वर कलर के झुमके स्टाइल किए हैं। इसके अलावा रुबीना ने लाइट मेकअप किया है, और हेयर स्टाइल में मैसी ब्रेड बनाई है।

रेड मैक्सी ड्रेस

रूबीना इस रेड मैक्सी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।


रूबीना ने इस ड्रेस के साथ अपने हेयर को कर्ल स्टाइल दिया है और इस ड्रेस के साथ रूबी ने व्हाइट शूज पहने हैं, जो काफी जंच रहें हैं।

फ्लोरल प्रिंट ब्लू ड्रेस

रूबीना इस वेस्टर्न ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। रूबीना ने ब्लू क्रॉप और ट्राउजर्स के साथ ब्लेजर डाल रखा है।


साथ ही रूबीना ने अपने बालों को ओपन रखा हैं, जिसमें उनकी गजब की खूबसूरत निखर कर सामने आ रही है।

पर्पल लहंगा

ट्रेडिशनल लुक में रूबीना कहर ढा रही है।


मांगटीका और स्टोन वर्क वाला यह लहंगा रूबीना की खूबसूरती को और बेहतर दिखा रहा है। रूबीना ने वन साइड हेयर किया है।

रेड स्वेटर और शॉर्ट पैंट

रूबीना रेड स्वेटर और शॉर्ट पेंट में काफी कूल नजर आ रही है।


सर्दियों के दिन में रूबीना का यह लुक काफी प्यारा लग रहा है। रूबीना ने इस ड्रेस के साथ पर्स भी कैरी किया है।

मल्टीकलर साड़ी

रूबीना का ये लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। मल्टीकलर साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लू ब्लाउज में रूबीना किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।


आप भी रूबीना की इन स्टाइल्स को फॉलो कर स्टाइलिस्ट दिख सकती हैं।







Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story