Father's Day 2024: लोकसभा चुनाव में इन नेताओं के बेटा-बेटी ने किया कमाल, फादर्स डे से पहले ही दिया तोहफा

Father's Day 2024: इस साल फादर्स डे 16 जून को है वहीँ लोकसभा चुनाव में इन दिग्गज नेताओं के पुत्र या पुत्री ने उन्हें इससे पहले ही फादर्स डे का जीत रुपी गिफ्ट दे दिया।

Shweta Srivastava
Published on: 7 Jun 2024 4:50 AM GMT
Fathers Day 2024
X

Father's Day 2024 (Image Credit-Social Media)

Father's Day 2024: राजनीति में परिवारवाद हमेशा से हावी रहा है जिसकी कई बार आलोचना भी हुई है। वहीँ कई लोगों को ये भी कहते सुना गया है कि जिनका परिवार राजनीति में हमेशा से रहा है उनके बच्चे अगर राजनीति में दांव खेलकर अपनी क़ाबलियत दिखाना चाहते हैं तो इसमें हर्ज़ क्या है? वहीँ इस लोकसभा चुनाव में कुछ युवा उम्मीदवारों ने अपनी इसी राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास किया और चुनाव मैदान में उतरे। वहीँ फादर्स डे से पहले इन नेताओं के बच्चों ने उन्हें तोहफे के रूप में अपनी जीत भेंट की है। आइये जानते हैं कौन कौन हैं ये उम्मीदवार पुत्र व पुत्री और उनके पिता की जोड़ी। इस साल फादर्स डे 16 जून को है।

फादर्स डे से पहले मिला इन दिग्गज नेताओं को अपने बेटा-बेटी से जीत का तोहफा (Before Father's Day These Politicians got Victory Gift from Their Son-Daughter)

शिवपाल यादव व उनके बेटे आदित्य यादव


लोकसभा चुनाव 2024 में शिवपाल यादव व बेटे आदित्य यादव ने भाजपा से अपना गढ़ बदायूं वापस लेते हुए शानदार जीत दर्ज की। दरअसल यहाँ से शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने करीब 35 हजार वोटों से भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य को हरा दिया। बदायूं सीट हमेशा से सपा का गढ़ पिछले साल 2019 में भाजपा ने यहाँ जीत हासिल की थी जिससे सपा यहाँ फेल हो गयी थी। फिलहाल यहाँ जीत हासिल कर के आदित्य यादव ने अपने पिता शिवपाल यादव को फादर्स डे का तोहफा दिया है।

बृजभूषण व उनके बेटे करण भूषण


कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने जीत हासिल की उन्हें 571263 वोट मिले। वहीँ उनके प्रतिद्वंदी सपा के भागवत राम को 422420 वोट मिले। इस जीत के साथ ही करण भूषण ने अपने पिता बृजभूषण को फादर्स डे से पहले ही इसका तोहफा दे दिया। जहाँ एक तरफ सभी की निगाहें यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर थीं वहीँ करण भूषण ने जीत हासिल करके अपने पिता को काफी खुश किया होगा।

लालू प्रसाद यादव व उनकी बेटी मीसा भारती


लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव व बेटी रोहिणी और मीसा यादव भी खड़ीं हुईं थीं लेकिन जीत केवल मीसा यादव की हुई। जिन्होंने अपने पिता को फादर्स डे से पहले जीत का तोहफा दिया। उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा से जीत दर्ज की है। मीसा भारती लगभग 62,000 वोटों से जीतीं हैं। यहाँ उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव को हराया जो दो बार से लगातार सांसद रहे थे।

जितेंद्र प्रसाद प्रसाद व उनके बेटे जितिन प्रसाद

लोकसभा चुनाव 2024 में जितेंद्र प्रसाद व उनके बेटे जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से अपनी जीत दर्ज की। जहाँ जितेंद्र प्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे वहीँ उनके बेटे जितिन प्रसाद ने भाजपा से पीलीभीत की सीट हासिल की।

अशोक चौधरी व उनकी बेटी शांभवी चौधरी


बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को चिराग पासवान ने समस्तीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया था। जहाँ से शांभवी ने जीत भी दर्ज की वो पहली दफे राजनीति में कदम रख रही थी और इसकी शुरुआत भी काफी अच्छी रही। इसके साथ ही उन्होंने फादर्स डे पर अपने पिता को जीत का खूबसूरत तोहफा दिया।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story