×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Father's Day Wishes 2024: फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना सन्देश, उन्हें बताएं वो आपके लिए हैं कितने ख़ास

Father's Day Wishes 2024: इस साल फादर्स डे 16 जून 2024 रविवार को पड़ेगा, ऐसे में आप भी अपने पिता को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 9 Jun 2024 11:27 AM IST
Father
X

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Father's Day Wishes 2024: एक पिता का अपने बच्चों के जीवन में काफी महत्त्व होता है वो परिवार की रीढ़ की हड्डी होता है जिसपर पूरा परिवार खड़ा होता है। वहीँ हर साल जून महीने के तीसरे साल फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। अपने बच्चों के जीवन में किए गए योगदान को पहचानने के लिए दुनिया भर में इस दिन को काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पिता को धन्यवाद कहना चाहते हैं तो इन शुभकामना संदेशों को उन्हें भेज सकते हैं।

फादर्स डे शुभकामना सन्देश (Father's Day Wishes 2024)

इस साल फादर्स डे रविवार, 16 जून 2024 को मनाया जायेगा। आइये अपने पिता के योगदान और त्याग के लिए और उनके हर उस एफर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दें जिसे वो कभी ज़ाहिर नहीं होने देते हैं।

1. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही

मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !

हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

2. चुपके से एक दिन रख आऊं

सभी खुशियां उनके सिरहाने में

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया

मुझे बेहतर इंसान बनाने में !

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

3. मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

4. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

5. एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,

आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा !

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

6. न मजबूरियां रोक सकीं,

न मुसीबतें ही रोक सकीं…

आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,

उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी.

फार्दस डे की शुभकामनाएं।

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

7. हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।

जब मे रुठ जाती हूं,

तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा.

गुड़िया हूं मैं पापा की,

ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।


Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

8. पिता जमीर हैं

पिता जागीर है

जिसके पास ये हैं

वह सबसे अमीर है।

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

9. जिन्दगी जीने का मजा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,

“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।

Father's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

10. मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता,

मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story