×

Kangana Ranaut Net Worth: कंगना ने इस फिल्म के लिए दांव पर लगा दी थी पूरी संपत्ति, जानें अब कितनी है नेटवर्थ

Kangana Ranaut Ki Sampatti: अपनी फिल्म के लिए कंगना जी तोड़ मेहनत करती हैं। उन्होंने अपनी एक मूवी के लिए पूरी संपत्ति तक दांव पर लगा दी थी। आइए जानें उनकी नेटवर्थ।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 27 Aug 2024 4:16 PM IST
Kangana Ranaut Net Worth: कंगना ने इस फिल्म के लिए दांव पर लगा दी थी पूरी संपत्ति, जानें अब कितनी है नेटवर्थ
X

Kangana Ranaut (फोटो साभार- इंस्टाग्राम) 

Kangana Ranaut Net Worth: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। वह फिल्मों के साथ-साथ अपने बयान को लेकर भी आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस होने के साथ ही वह एक फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक भी हैं। 2019 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर और 2022 में प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया था। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज (Film Emergency Release Date) होगी। इस फिल्म के डायरेक्शन, प्रोडक्शन और एक्टिंग में कंगना ही दिखाई देंगी।

फिल्म के लिए गिरवी रख दी थी सारी संपत्ति

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

बता दें फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को बनाने में कंगना ने काफी ज्यादा मेहनत की है। यहां तक कि उन्होंने फिल्म के लिए अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी थी। इस बात का खुलासा खुद कंगना ने अपने एक पोस्ट के जरिए किया था। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर कई बार डायरेक्टर्स के ऊपर दबाव बनाते हैं। उनके काम में हस्तक्षेप करते हैं। मुझे यह सब नहीं चाहिए। मुझे घर बेचकर फिल्में बनाना मंजूर है, लेकिन किसी के दबाव में काम करना कतई स्वीकार नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि कंगना के पास फिर मौजूदा समय में कितनी संपत्ति है। तो चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।

कंगना रनौत नेटवर्थ (Kangana Ranaut Net Worth 2024)

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की सबसे अमीर और महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है। उनकी कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवचर्चित सांसद के चुनावी हलफनामा के मुताबिक, उनके पास 28.7 करोड़ रुपये की चल और 62.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन पर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। अभिनेत्री के पास 6 किलो 700 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। वहीं, 60 किलो चांदी और करोड़ों की डायमंड जूलरी है। चांदी के आभूषणों की कीमत 50 लाख रुपये और डायमंड जूलरी की कीमत 3 करोड़ रुपये बताई गई है।

एक्ट्रेस ने रियल एस्टेट में भी काफी निवेश किया हुआ है। कंगना रनौत के पास 50 लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) पॉलिसीज हैं। इसके अलावा उन्होंने शेयरों में भी निवेश किया है। कंगना के पास कई लग्जरी गाड़ियां और आलीशान घर है।

Shreya

Shreya

Next Story