TRENDING TAGS :
Sawan Somwar 2023 Wishes Messages: सावन का ये पहला सोमवार मानिये इस तरह से, करिए इन सावन कि शुभकामनों के साथ शुरुआत
Sawan Somwar 2023 Wishes Messages: सावन का ये पहला सोमवार है जहाँ लोग भगवान् शिव की आराधना करते हैं ऐसे में इसकी शुरुआत अगर कुछ सकारात्मक सोच और शिव जी की आराधना के साथ करें तो कहना ही क्या।
Sawan Somwar 2023 Wishes Messages: सोमवार को आमतौर पर लोग पसंद नहीं करते क्योकि ये दिन संडे यानि छुट्टी के बाद आता है यही वजह है कि लोगों को इस दिन काम करना उतना पसंद नहीं आता है और जोश का लेवल थोड़ा डाउन होने लगता है। लेकिन ऐसे में सकारातमक सोच के साथ आगे बढिये और इस दिन की शुभ शुरुआत करिते इन संदेशों के साथ। जो आपको सही मार्ग दिखाएंगे।
Also Read
सोमवार मोटिवेशनल कोट्स (Sawan Somwar 2023 Motivational Quates)
सावन का ये पहला सोमवार है जहाँ लोग भगवान् शिव की आराधना करते हैं ऐसे में इसकी शुरुआत अगर कुछ सकारात्मक सोच और शिव जी की आराधना के साथ करें तो कहना ही क्या।
सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते है,
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते है।
हैप्पी सावन
खुद को कमजोर मत समझ तू भी अंश शक्ति का है,
सावन का महीना तो बाबा भोलेनाथ की भक्ति का है।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
अमीरों की बस्ती से
हम बहुत दूर रहते है,
भगवान शिव के भक्त है
उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते है।
हैप्पी सावन
खेतों में फसल और बागों में चिड़ियां चहकती है,
सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा बरसती है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महाकाल पर चढ़ाया भस्म लगाकर तो देखो,
जिंदगी के गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुकाकर तो देखो।
हैप्पी सावन
जिसने अपने लालच को छोड़ दिया है,
उसने भगवान शिव से नाता जोड़ लिया है।
हैप्पी सावन
बीत जायेगा यह दौर,
परेशानी की क्या बात है,
भोलेनाथ की कृपा के आगे
ग़मों की क्या औकात है.
माथे पर चंदन लगाकर हो गया मैं तैयार,
अबकी सावन में व्रत रहूँगा हर सोमवार।
ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के सोमवार की बधाई
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…
जाने क्या बात है महादेव के नाम में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…
जय महाकाल