×

यहां खुला है INDIA का पहला AQUARIUM स्टाइल अंडर वॉटर रेस्टोरेंट

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 4:33 PM IST
यहां खुला है INDIA का पहला AQUARIUM स्टाइल अंडर वॉटर रेस्टोरेंट
X

अहमदाबाद: एक्वेरियम की तरह अगर रेस्त्रां हो और उसमें खाना खाया जाएं तो उसकी अलग ही फीलिंग होगी। कुछ दिन पहले तक ये इंडियंस के लिए सपने की तरह था, लेकिन अब नहीं है। इंडिया का पहला अंडरवाटर रेस्त्रां अहमदाबाद में खुल चुका है। सोमवार से इसकी ओपनिंग हुई हैं। जमीन से 20 फीट नीचे बने इस रेस्त्रां में 1.60 लाख लीटर पानी के अंदर 32 लोग बैठ सकते हैं। ये रेस्टोरेंट सरदार पटेल रिंग रोड पर सनसिटी के पास बना है।

रेस्त्रां में बैठे लोग रेस्त्रां में बैठे लोग

कितना हुआ खर्च ?* रेस्त्रां के बनने में 3 करोड़ रुपए खर्च हुआ हैं।

* इसमें अंदर जाने पर रंग-बिरंगी मछलियों जैसी फीलिंग्स होती है।

* इसमें आने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रखी गई है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

* यहां आने पर आप पंजाबी, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज़ व्यंजनों के साथ ऑर्केस्टा का भी मजा लेंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story